देखिए वीडियो: मंच पर ही भिड़े विधायक और भाजपा मंत्री

कमल जगाती, नैनीताल

प्रदेशाध्यक्ष ने बीचबचाव कर बमुश्किल दोनों को शांत कराया।
अपने अनुशासन के लिए मानी जाने वाली भाजपा के नेता अक्सर आपस में अथवा दूसरों से लड़ते भिड़ते देखे जाते रहे हैं। यहां तो मुख्य मंच पर किच्छा विधायक और जिला मंत्री ही आपस में कहासुनी करने लगे।

देखिए वीडियो

https://youtu.be/TMeKei2evxw

दरअसल भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष वंशीधर भगत का विधायक के आवास पर स्वागत कार्यक्रम चल रहा था । इस बीच मंच पर मौजूद विधायक राजेश शुक्ला और जिला महामंत्री विवेक सक्सेना के बीच किसी बात को लेकर जमकर कहासुनी शुरू हो गई

देखिए वीडियो

https://youtu.be/7rzclYzCSto

 

मामला माइक से कुछ अनाउंस करने को लेकर शुरू हुआ और जिला और मंडलीय स्तर के चक्कर में विवादों में आ गया।
विवाद इतना बढ़ गया कि प्रदेशाध्यक्ष को खुद बीचबचाव कर मामला शांत कराना पड़ा। ये सारा घटनाक्रम वहां मौजूद कैमरे में कैद हो गया।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!