मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(CM Pushkar singh Dhami ) की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आज शाम 5:00 बजे सचिवालय(sachivalya) में आयोजित की गई है।
इस कैबिनेट में बैठक में कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मुहर लग सकती है ।
क्या हो सकते हैं कैबिनेट(Cabinate) के महत्वपूर्ण फैसले जानिए:
कैबिनेट बैठक में 14 जून से शुरू हो रहे विधानसभा बजट सत्र के बजट से संबंधित प्रस्ताव पर मुहर लग सकती हैं।
शेष 8 महीनों के लिए 40000 करोड़ से ज्यादा के बजट प्रस्ताव पर कैबिनेट में मुहर लग सकती है।
आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पर भी कैबिनेट में चर्चा हो सकती है।
कृषि विभाग की मुख्यमंत्री किसान प्रोत्साहन योजना पर मुहर लग सकती है।
राज्य पशुधन मिशन योजना पर भी कैबिनेट मैं मुहर लग सकती है ।
स्वास्थ्य विभाग के कुछ प्रस्ताव भी कैबिनेट में लाए जा सकते हैं।
कैबिनेट बैठक में राज्य के सालाना बजट के साथ ही उपनल कर्मचारियों का त्रैमासिक प्रोत्साहन विवाद का हल समेत अन्य कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है।
14 जून से शुरू होने जा रहे विधानसभा के बजट सत्र से पहले धामी सरकार की इस कैबिनेट बैठक में कई विधेयक और अध्यादेशों को कैबिनेट से मंजूरी मिल सकती है।
कैबिनेट बैठक में कर्मचारियों के वेतन भत्तों के अलावा लंबे समय से आंदोलन पर चल रहे कर्मचारियों की मांग पर भी विचार हो सकता है।
इसके अलावा यूनिफॉर्म सिविल कोड और भूमि सुधार कानून को लेकर भी प्रस्ताव को कैबिनेट में लाया जा सकता है।
इसके अलावा विभागों के बजट संबंधी प्रस्ताव और अन्य कई विषयों पर इस कैबिनेट बैठक में मुहर लग सकती है।