देहरादून, 21 फरवरी 2025। विधानसभा सत्र के दौरान शहरी विकास व संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा पर्वतीय समाज के लिए अमर्यादित शब्दों के प्रयोग पर राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने कड़ी आपत्ति जताई है। पार्टी ने मंत्री से माफी मांगने या इस्तीफा देने की मांग की है।
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि प्रेमचंद अग्रवाल का यह बयान उनके पर्वतीय समाज के प्रति पूर्वाग्रह और नफरत को दर्शाता है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी से अपील की कि यदि प्रेमचंद अग्रवाल माफी नहीं मांगते, तो उन्हें आगामी दो विधानसभा सत्रों तक सदन में प्रवेश से प्रतिबंधित किया जाए।
पार्टी ने उठाए मंत्री के आचरण पर सवाल
शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि प्रेमचंद अग्रवाल पूर्व में विधानसभा अध्यक्ष भी रह चुके हैं, लेकिन उसके बावजूद सड़क पर मारपीट और उनके ही कार्यकर्ताओं द्वारा गाली-गलौज की घटनाएं चर्चा में रही हैं। इससे जनप्रतिनिधियों की गरिमा को ठेस पहुंचती है, जिस पर तत्काल रोक लगनी चाहिए।
उग्र आंदोलन की चेतावनी
सेमवाल ने चेतावनी दी कि यदि प्रेमचंद अग्रवाल माफी नहीं मांगते, तो प्रदेशभर में उनके पुतले दहन किए जाएंगे और मुख्यमंत्री से उन्हें मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की जाएगी। पार्टी ने कहा कि यह मुद्दा सिर्फ एक समुदाय का नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश की अस्मिता का सवाल है, और इस पर कड़ा रुख अपनाया जाएगा।