बड़ी खबर : मंत्री रेखा आर्य के पति को अन्य महिला ने बताया अपना पति। मंत्री ने कराया मुकदमा

उत्तराखंड सरकार में मंत्री रेखा आर्य ने एक युवती और उसके मौसा पर बरेली में मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमे की खबर मिलते ही हर ओर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

मंत्री रेखा आर्य ने कल्पना मिश्रा/चतुर्वेदी नाम की युवती पर कई आरोप लगाते हुए बरेली के आईजी को पत्र लिखा, जिसके बाद पुलिस ने थाना बारादरी में भारतीय न्याय संहिता को धारा 318 (4), 330,336(3),340(2) व 305के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने पत्र में कहा कि कल्पना चतुर्वेदी ने अपने व्यक्तिगत दस्तावेजों में जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट इत्यादि पर मेरे पति गिरधारी लाल साहू का नाम और मेरे बरेली स्थित आवास का पता दर्ज करवा रखा है।

तहरीर में ये भी लिखा कि मेरे बरेली स्थित आवास से 7 लाख रूपये और मेरी एक स्वर्ण जड़ित रुद्राक्ष की माला भी इस महिला ने चोरी की है। इसके अतिरिक्त यह महिला जिस हुंडई क्रेटा कार से चलती है उस कार पर अवैध रूप से उत्तराखण्ड सरकार का बोर्ड व हूटर और नीली एवं लाल बत्ती लगा रखी है।

साथ ही मंत्री रेखा आर्य ने आरोप लगाया कि महिला और इसका कथित मौसा डा आरसी पाण्डेय कई तरह के गलत धंधों के गिरोह को संचालित करते हैं । 

इस मुकदमे के बाद से ही राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। लेकिन आपको यह जांच के बाद ही साफ होगा क्या खेल यही अप कब से मंत्री के पति का नाम अपने दस्तावेजों पर इस्तेमाल कर रही थी!

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!