Ad
Ad

हादसा: चलती कार में लगी आग, सवारियों ने कूदकर बचाई जान

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- उत्तराखण्ड में 

भीमताल से हल्द्वानी मार्ग में एक चलती कार में आग लग गई, जिसमें बैठी सवारियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। दमकल विभाग ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।

     नैनीताल जिले में भीमताल से हल्द्वानी मार्ग में जाती एक कार में आग लग गई। काले रंग की मारुति सियाज कार में तीन महिलाएं और एक युवक बैठा था। बताया जा रहा है कि कार में ब्रेक नहीं लगा और कार से धुंआ निकलना शुरू हो गया था। इसके बाद चालक ने कार को जैसे ही सड़क के किनारे लगाया तो कार में आग लग गई। आग तेजी से बढ़ने लगी तो स्थानीय लोगों ने कार में पानी डालने का प्रयास किया, लेकिन आग नहीं बुझी। दमकल कर्मीयों ने आकर आग को बुझाया। फिलहाल सभी सवार सुरक्षित हैं। हल्द्वानी से भीमताल मार्ग पर कुछ समय के लिए जाम लग गया। फिलहाल भीमताल पुलिस ने जाम खोलने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!