सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज देहरादून में सीआईएमएस कॉलेज ऑफ नर्सिंग की ओर से ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता हेतु एकदिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में दून मेडिकल कॉलेज देहरादून की प्रिसिंपल डॉ. गीता जैन मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रही।
मंगलवार को आयोजित इस कार्यक्रम में सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज देहरादून के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं अन्य सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया। और संस्थान में इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए नर्सिंग विभाग को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
मुख्य अतिथि डॉ. गीता जैन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के आयोजन के लिए कॉलेज मैनेजमेंट का बधाई दी, उन्होंने कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत में पहाड़ी भाषा में प्रस्तुत की गई सरस्वती वंदना के लिए छात्र-छात्राओं की सराहना की। डॉ. जैन ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के सेमिनारों का उद्देश्य ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना, उसके लक्षणों की पहचान करना, नियमित जांच कराने के लिए प्रेरित करना और इसके शुरुआती उपचार की आवश्यकता पर जोर देना है। उन्होंने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से ब्रेस्ट कैंसर के लक्षणों में ब्रेस्ट में गांठ या सूजन, त्वचा में बदलाव, निपल से डिस्चार्ज आदि पर विस्तरित जानकारी साझा की।
कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने पोस्टर, नुक्कड़-नाटक, डांस, प्रस्तुतिकरण के जरिए ब्रेस्ट कैंसर पर प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम में सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय जोशी, सीआईएमएस कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रधानाचार्या डॉ. बलजीत कौर, सीआईएमएस कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल की प्रधानाचार्या डॉ. चारू ठाकुर, उपप्रधानाचार्य रबीन्द्र कुमार झा, नेहा पंवार, शालिनी नौटियाल, दीप्ति, सीमा, सोनी रावत आदि शिक्षक एवं कर्मचारीगण सहित नर्सिंग के 500 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।