बड़ी खबर:  सीएम धामी ने 20 नई एसी टेंपो ट्रैवलर्स को दिखाई हरी झंडी..

देहरादून, 8 जुलाई 2025 – उत्तराखंड सरकार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को परिवहन निगम की 20 नई वातानुकूलित एसी यूटीसी मिनी (टेंपो ट्रैवलर) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये मिनी बसें दो प्रमुख पर्यटक रूटों – देहरादून-मसूरी और हल्द्वानी-नैनीताल पर संचालित की जाएंगी।

भीड़भाड़ और जाम की समस्या में मिलेगी राहत

इन नई सेवाओं से इन दो लोकप्रिय हिल स्टेशनों की यात्रा न केवल सुगम और आरामदायक होगी, बल्कि सड़कों पर निजी वाहनों का दबाव भी कम होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि यह सेवा सफल रही तो आने वाले समय में इसकी संख्या और भी बढ़ाई जाएगी।

कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने खुद कैम्प कार्यालय से जीटीसी हेलीपैड तक एसी टेंपो ट्रैवलर में सफर कर इसके अनुभव को साझा किया।


परिवहन व्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में अहम कदम

सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार का उद्देश्य है कि राज्य के हर कोने को बेहतर सड़क नेटवर्क और आधुनिक परिवहन सेवाओं से जोड़ा जाए। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग डिजिटल टिकटिंग, ऑनलाइन बुकिंग और रियल टाइम ट्रैकिंग जैसी सुविधाओं के माध्यम से यात्रियों को स्मार्ट और भरोसेमंद सेवा प्रदान कर रहा है।


उत्तराखंड रोडवेज को मिलेगा 100 हाईटेक बसों का तोहफा

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि उत्तराखंड परिवहन निगम को मजबूत बनाने के प्रयासों के चलते यह विभाग अब लगातार तीन वर्षों से मुनाफे में चल रहा है। उन्होंने कहा कि वह निगम जो कभी घाटे का पर्याय बन चुका था, अब लाभ कमाने वाला मॉडल बन गया है।

उन्होंने जानकारी दी कि जल्द ही निगम के बेड़े में 100 नई हाईटेक बसें जोड़ी जाएंगी। साथ ही, इलेक्ट्रिक बसों की खरीद प्रक्रिया भी चल रही है, जो राज्य में हरित और टिकाऊ परिवहन को बढ़ावा देगी।


पर्यटन और विकास को मिलेगा बढ़ावा

देहरादून-मसूरी और हल्द्वानी-नैनीताल जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों पर एसी मिनी बसों की शुरुआत से पर्यटकों को सुविधाजनक, सुरक्षित और वातानुकूलित यात्रा का अनुभव मिलेगा। वहीं, सड़कों पर वाहनों की संख्या घटने से पर्यावरण और ट्रैफिक प्रबंधन में भी सुधार आएगा।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!