कमल जगाती/नैनीताल
उत्तराखण्ड के नैनीताल में एक परिवार को मुख्यमंन्त्री हैल्पलाइन ऐप में शिकायत करना तब भारी पड़ गया जब उनके घर में दर्जनभर लोग गाली गलौच करते हुए घुस गए।
नैनीताल में मल्लीताल के रुकुट कम्पाउंड क्षेत्र में सफाई नहीं होने पर मुख्यमंन्त्री हैल्पलाइन ऐप में शिकायत संख्या 44668 से 11 दिसंबर को शिकायत की गई थी जहां से 12 दिसंबर को जवाब
भी आया था। मुख्यमंन्त्री कार्यालय ने कहा था कि सात दिन के भीतर अगर शिकायत का हल नहीं होता तो 1905 पर फोन कर सूचना दें।
उन्होंने ये भी कहा कि cmhelpline.uk.gov.in/grievance-status.aspx?compid-44668 पर प्रगति की रिपोर्ट दें । रुकुट कम्पाउंड नीवासी दीपक बोरा ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंन्त्री शिकायत ऐप पर सफाई नहीं होने की शिकायत की थी। इसके बाद दबाव में सफाई तो हो गई लेकिन सोमवार रात लगभग नौ बजे कुछ लोग दीपक के घर में घुस गए और उन्होंने गालीगलौच की। दीपक के घर मे लगे सी.सी.टी.वी.फुटेज देखकर साफ हो गया है कि कुछ हमलावर घर की सीढ़ियां भी चढ़ गए। फुटेज में आरोपियों की गाली गलौच साफ सुनाई दे रही है।
दीपक की पत्नी जिला न्यायालय में अधिवक्ता हैं और उनके साथ कुल तीन बच्चे रहते हैं। दंपत्ति ने पुलिस को फोन कर जनाकारी दी और अपने बच्चों समेत कुत्तों को गेट बंद कर मुश्किल से बचाया। पुलिस ने मौके पर आकर मामले का जायजा लिया और पीड़ित से लिखित शिकायत दर्ज करने को कहा। इस घटना के बाद से दंपत्ति दहशत में है।