बड़ी ख़बर : CM हेल्पलाइन की शिकायतों में ढिलाई पर SDM समेत कई अफसरों को पड़ी भारी, डीएम ने दीवाली से पहले रोका वेतन

अनुज नेगी
पौड़ी: जनपद पौड़ी के कोटद्वार तहसील के उपजिलाधिकारी को सीएम हेल्पलाइन में दर्ज जन शिकायतों का समय पर निस्तारण नहीं करना भारी पड़ गया है।
जिलाअधिकारी डॉ आशीष चौहान ने दीवाली से पहले उनकी सैलरी रोकने के निर्देश दिए हैं।
साथ ही डीपीआरओ पौड़ी, डीएफओ लैंसडाउन और चिकित्सा अधिकारी (पशुपालन) का भी वेतन रोकने के निर्देश जारी किए हैं।
वहीं, राजस्व विभाग, ऊर्जा विभाग, लोक निर्माण विभाग, पेयजल विभाग और ग्राम्य विकास विभाग समेत 21 विभागों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
वही जिलाधिकारी आशीष चौहान ने खनन अधिकारी द्वारा खनन स्थलों का नियमित रूप से निरीक्षण नहीं करने पर स्पष्टीकरण तलब किया है,इसी बीच डीएम ने उपजिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि खनन विभाग के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी करना सुनिश्चित करें,जहां अवैध खनन की आशंका है, उन क्षेत्रों में छापेमारी के दौरान कोई पकड़ में आता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।
आपको बतादें कि राज्य कर कोटद्वार ने पिछले वर्ष के सापेक्ष इस वर्ष कम राजस्व प्राप्त होने पर डीएम आशीष चौहान को स्पष्टीकरण दिया।
राज्य कर कोटद्वार द्वारा पिछले वर्ष 2023-24 में 56.72 राजस्व प्राप्त किया था, लेकिन इस वित्तीय वर्ष में 53.42 ही राजस्व प्राप्त किया गया है. ऐसे में डीएम ने विभाग को गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए।
वहीं, डीएम आशीष चौहान ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन में जिले की 119 शिकायतें 36 दिन से अधिक समय बीतने के बाद भी दर्ज हैं. इसी कारण सुस्त अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!