सीएम की फिर फिसली जुबान ! बोले आजादी के बाद पहली बार मिली चीनी

मुख्यमंत्री  तीरथ रावत के एक बार फिर से बोल बिगड़ गए हैं।

मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी दौरे पर नया बयान दे दिया कि,आजादी के बाद पहली बार कोई सरकार अगर चीनी देने का काम सुख दुख आपदा में कर रही है वह बीजेपी सरकार करने जा रही है।

देखते ही देखते ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।अपने छोटे से कार्यकाल में वो अपने अटपटे बयानों से खूब चर्चा बटोर रहे हैं ।वो कब कहा क्या  बोल दे और जनता में वायरल हो जाये,कोई नहीं  जानता ।

शनिवार को उत्तरकाशी दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री तीरथ ने लॉक निर्माण विभाग के भवन में परिसर में विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि,जब से देश आजाद हुआ है चीनी कभी नहीं मिली ! दुख, कष्ट और आपदा में भी नहीं।  उन्होंने कहा कि, हम खाद्यान्न के साथ तीन महा की चीनी भी दे रहे हैं कल ही मैंने कैबिनेट में पास किया हैं।

इसके बाद  बाद में मुख्यमंत्री कार्यालय ने स्पष्ट किया कि, आपदा में पहली बार चीनी को प्रभावितों को दी जाने वाली सामग्री में शामिल करते हुए पूरे प्रदेश को इसका लाभ दिया जा रहा है।

शुक्रवार को कैबिनेट बैठक में राष्ट्रीय एवं राज्य खाद्य योजना व 23 लाख से ज्यादा राशन कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 2 किलोग्राम चीनी बाजार से सस्ती दर्द पर देने का निर्णय किया गया है राशन कार्ड धारकों को जून से अगस्त तक ₹25 प्रति किलोग्राम किधर से चीनी मिलेगी।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!