28 सितंबर को समाज सेेवी राजेन्द्र सिंह नेगी द्वारा सीएम पोर्टल के माध्यम से दर्ज शिकायत पर गुमराह कर रहे अधिकारी
द्वाराहाट ब्लॉक अंतर्गत नगर पंचायत द्वाराहाट परिसर में स्थित सार्वजनिक सुलभ शौचालय, पिछले एक वर्ष से बंद है। श्री नेगी कहते है कि इसे शीघ्र ही जनहित और स्वच्छता अभियान के सपने को साकार करने के उद्देश्य से संचालित किया जाना चाहिये। वहीं, यहां सुविधा शुल्क भी निर्धारित दरों के अनुसार ही लिया जाना चाहिये।
देखिए वीडियो
अधिकारी कर रहे गुमराह
अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत द्वाराहाट द्वारा अपने कार्यालय पत्रांक 169/14-10-2019 से अवगत कराया कि द्वाराहाट नगर पंचायत कार्यालय परिसर स्थित सुलभ शौचालय के बन्द होने की शिकायत, नितांत गलत एवं भ्रामक है। जबकि माह अगस्त में शौचालय का पिट भर जाने के कारण एक सप्ताह के लिये शौचालय, बन्द रहा। एक सप्ताह उपरांत पिट की सफाई कर शौचालय को सुचारू कर दिया गया था। इसी शौचालय के पास चौखुटिया रोड पर निकाय का दूसरा शौचालय संचालित है।
शुक्रवार को नगर पंचायत द्वाराहाट परिसर स्थित शौचालय की पूर्व सी स्थिति देख, शिकायतकर्ता नेगी ने अधिशासी अधिकारी द्वारा दी गयी सूचना को सरासर गलत बताया। जो कि विभागीय अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी अल्मोड़ा को दी गयी। नेगी ने यह भी कहा कि उनके द्वारा दर्ज करवायी गयी शिकायत को नितांत गलत और भ्रामक करार देना और जिलाधिकारी महोदय को गलत सूचना देना, दुर्भाग्यपूर्ण हैं। जबकि, समाज सेवी नेगी की शिकायत जनहित और स्वच्छता अभियान से जुड़ी है। जिसमें उनका, व्यक्तिगत कोई स्वार्थ नहीं।
द्वाराहाट बाजार में शौचालय के आस पास कई दुकानदारों से जानकारी मिली कि उक्त शौचालय मात्र यूरिन हेतु ही प्रयोग में लाया जा रहा है। पिट भरने और निकासी ना होने की समस्या के चलते, शौचालय लम्बे समय से बन्द ही है।