उत्तराखंड कांग्रेस ने संगठन को मजबूत करने और मीडिया में प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराने के उद्देश्य से राज्यभर में टैलेंट हंट अभियान की शुरुआत कर दी है। प्रदेश नेतृत्व में हाल ही में किए गए बदलाव और जिलाध्यक्षों, नगर अध्यक्षों की नई नियुक्तियों के बाद अब पार्टी योग्य, आत्मविश्वासी और विषय विशेषज्ञ प्रवक्ताओं की खोज में जुट गई है।
टैलेंट हंट का औपचारिक शुभारंभ
राजीव भवन, देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रवक्ता और नेशनल टैलेंट हंट प्रोग्राम के प्रदेश प्रभारी आलोक शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की उपस्थिति में पोस्टर लॉन्च कर अभियान का विधिवत उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में सभी नेताओं ने अग्नि वीर दीपक सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा।
कांग्रेस प्रवक्ता बनने का मौका
आलोक शर्मा ने बताया कि इस अभियान के तहत ब्लॉक और जिला स्तर से लेकर प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर तक नए प्रवक्ता और पैनलिस्ट चुने जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवारों को केवल डिजिटल माध्यम से आवेदन करना होगा।
उनके अनुसार, चयन प्रक्रिया पारदर्शिता और योग्यता के आधार पर की जाएगी।
महत्वपूर्ण तिथियां
25 नवंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू
2 दिसंबर आवेदन की अंतिम तिथि
3 से 7 दिसंबर आवेदन पत्रों की छंटनी
9 से 17 दिसंबर क्षेत्रीय स्तर पर साक्षात्कार
19 और 20 दिसंबर प्रदेश मुख्यालय में इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन
योग्यता और चयन का आधार
चयन के दौरान उम्मीदवारों में कांग्रेस की नीतियों की समझ, वर्तमान मुद्दों पर पकड़, भाषा और अभिव्यक्ति क्षमता, राजनीतिक जागरूकता और इतिहास का ज्ञान प्रमुख मानक होंगे। साथ ही प्रभावी संवाद कौशल और त्वरित प्रतिक्रिया देने की क्षमता को भी प्राथमिकता दी जाएगी।
हरीश रावत ने बताया अभियान का महत्व
- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि यह पहल उन कार्यकर्ताओं के लिए बड़ा अवसर है, जो वर्षों से संगठन के लिए काम कर रहे हैं लेकिन उन्हें मंच नहीं मिल पाया। उनके अनुसार, नए पैनलिस्टों के चयन के बाद राज्य और जिलों में शोध समितियाँ बनाई जाएंगी, जो प्रदेश के विभिन्न मुद्दों और भ्रष्टाचार से जुड़ी जानकारियों का संकलन कर मीडिया में तथ्यात्मक रूप से प्रस्तुत करेंगी।


