जल्द होगा लालढांग-चिल्लरखाल मोटरमार्ग का निर्माण। चुनाव से पहले सक्रिय हुए विधायक, दिया आश्वासन
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग को बनते-बनते बीस साल बीत गए हैं। लेकिन यह मार्ग अभी तक भी नहीं बन सका। कई बार इस मार्ग पर काम शुरू किया गया है, लेकिन वह कभी पूरा नहीं हुआ। जिसके बाद एक बार फिर वन मंत्री ने स्थानीय लोगों को सड़क का निर्माण कार्य जल्द करने का आश्वासन दिया है। बता दें कि, लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग कोटद्वार के लोगों की जीवन रेखा है। इस मार्ग के निर्माण को लेकर लोगों द्वारा कई बार धरना प्रदर्शन किया जा चुका है। अधिकारियों द्वारा कई बार सड़क का काम शुरू करवाया गया, लेकिन किन्ही कारणों से काम बीच में ही रोक दिया गया।
अब एक बार फिर वन मंत्री हरक सिंह रावत ने जनता की आस जगाई है। उन्होंने कहा कि, सड़क के जिस जगह पर नेशनल वाइल्डलाइफ ने रोक लगाई है, उस जगह को छोड़कर शेष सड़क का निर्माण राज्य सरकार शीघ्र करने जा रही है। 11 किलोमीटर लालढांग चिल्लरखाल मोटर मार्ग को बनते-बनते बीस साल बीत गए हैं, लेकिन यह मार्ग अभी तक भी नहीं बन सका। कई बार इस मार्ग पर काम शुरू किया गया है, लेकिन वह कभी पूरा नहीं हुआ।
जानकारी देते हुए मंत्री हरक सिंह रावत ने बताया कि, लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग पर जो नेशनल वाइल्डलाइफ ने कुछ शर्ते लगाई थी, हमने फिर से स्टेट लाइन लाइफ में शिथिलीकरण को लेकर दोबारा से प्रस्ताव पास किया है और भारत सरकार से मांग की है कि, जो पुलों की ऊंचाई 8 मीटर की है उसे 5 मीटर रखा जाए, लेकिन जिस 700 मीटर को लेकर शिथिलीकरण की मांग की है उतना छोड़कर बाकी शेष काम को राज्य सरकार शीघ्र करवाने जा रही है।