रामनगर। एम आज तक डॉट इन चैनल पर कोरोना का घरेलू रामबाण इलाज नुस्खे बताने पर बाबा रामदेव के खिलाफ समाजवादी लोकमंच ने रामनगर कोतवाली नैनीताल में तहरीर दी है। पुलिस ने इस तहरीर पर जांच करना शुरू कर दिया है।
समाजवादी लोक मंच के संयोजक मनीष कुमार ने नैनीताल जनपद के कोतवाली रामनगर में बाबा रामदेव के खिलाफ तहरीर दी है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि एक न्यूज चैनल पर योगगुरू बाबा रामदेव द्वारा कोरोना का घरेलू उपचार बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बाबा रामदेव द्वारा इम्युनिटी बढ़ाने के रामबाण टिप्स बताए जा रहे हैं। उनका कहना है कि रामकृष्ण यादव उर्फ बाबा रामदेव द्वारा कोरोना को लेकर बेहद भ्रामक व जनता को गुमराह करने वाले आत्मघाती नुस्खे बताए गए हैं।
मनीष कुमार ने कहा है कि सांस को अंदर भरकर रोककर यथाशक्ति फिर बाहर छोडऩा है, सैल्फ टेस्टिंग हो जाती है। हायर टेंशन, हार्ट समस्या, अस्थमा, क्रोनिक डिसीज वाले जो बुजुर्ग हैं, वो आधा मिनट तक और जवाब एक मिनट तक सांस को रोककर रख लेते हैं तो इसका मतलब आपको कोरोना नहीं है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि बाबा रामदेव व चैनल ने अपने व्यापारिकत लाभ के लिए इस तरह का भ्रामक प्रचार कर जनता को गुमराह किया है।
मनीष कुमार ने बाबा रामदेव व एम आज तक डॉट इन चैनल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
इस संबंध में कोतवाल रवि कुमार सैनी का कहना है कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि वास्तविकता क्या है।