Ad
Ad

गुड न्यूज़ : आज एक भी केस नहीं। 46 की रिपोर्ट नेगेटिव। 35 पर अटका आंकड़ा

उत्तराखंड में कोरोना की दहशत में जी रहे लोगों के लिए एक आज बड़ी खुशखबरी है। कोरोना का एक भी केस आज पॉजिटिव नहीं निकला।

अब तक आंकड़ा 35 पर ही स्थिर है। जबकि 5 लोग ठीक हो कर डिस्चार्ज हो गए हैं।

46 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। टेस्टिंग के लिए अब तक 1531 सैंपल भेजे गए हैं और 1235 सैंपल नेगेटिव आए हैं, जबकि 261 सैंपल का रिजल्ट आना बाकी है।

विभिन्न अस्पतालों के आइसोलेशन में वर्तमान में 240 मरीज भर्ती हैं, जबकि 42450 लोगों को होम कोरनटाइन में रखा गया है और 1637 लोगों को इंस्टीट्यूशनल कोरनटाइन में रखा गया है।

- Advertisment -

Related Posts