क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड में अजय पांडे का निर्विरोध उपाध्यक्ष बनना तय

देहरादून, 29 मई 2025

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (CAU) में अजय पांडे का उपाध्यक्ष बनना अब लगभग तय माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, अजय पांडे के पक्ष में सभी सदस्य एकमत हैं और उपाध्यक्ष पद के लिए उनके अलावा किसी और ने नामांकन दाखिल नहीं किया है। ऐसे में उनका निर्विरोध उपाध्यक्ष चुना जाना तय माना जा रहा है

एसजीएम में होगी औपचारिक घोषणा

क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव माहिम वर्मा ने जानकारी दी कि आगामी 30 मई शुक्रवार को स्पेशल जनरल मीटिंग (SGM) आयोजित की जाएगी, जिसमें अजय पांडे को उपाध्यक्ष बनाए जाने की औपचारिक घोषणा की जाएगी।

इस अवसर पर भारत सरकार के पूर्व निर्वाचन आयुक्त और वर्तमान में एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी नूर मोहम्मद खान, अजय पांडे को उपाध्यक्ष पद का प्रमाण पत्र सौंपेंगे।

धीरज भंडारी की बर्खास्तगी के बाद रिक्त हुआ था पद

गौरतलब है कि उपाध्यक्ष का पद पूर्व उपाध्यक्ष धीरज भंडारी की बर्खास्तगी के बाद से खाली पड़ा था। धीरज भंडारी पर लंबे समय से अनुशासनहीनता और संगठन विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने के आरोप थे। उन्हें कई बार चेतावनी भी दी गई, लेकिन सुधार न होने पर उन्हें पहले निलंबित और फिर एसोसिएशन से बर्खास्त कर दिया गया।

धीरज भंडारी ने बर्खास्तगी के खिलाफ हाईकोर्ट का रुख किया और स्टे ऑर्डर प्राप्त किया, लेकिन क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से कानूनी चुनौती दिए जाने के बाद हाईकोर्ट ने उनका स्टे खारिज कर दिया

अजय पांडे को मिल रहा सर्वसम्मति से समर्थन

अजय पांडे क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के आजीवन सदस्य हैं और संगठन में उनका योगदान लंबे समय से रहा है। उन्हें सभी सदस्यों का सर्वसम्मति से समर्थन मिल रहा है, जिससे उनका निर्विरोध उपाध्यक्ष चुना जाना अब औपचारिकता मात्र रह गया है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts