बड़ी खबर : क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मुहिम वर्मा ने की सीएम धामी से मुलाकात। क्रिकेट को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा

क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड (सीएयू) के सचिव माहिम वर्मा ने माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर उत्तराखंड में क्रिकेट के भविष्य को लेकर चर्चा की।
सचिव माहिम वर्मा ने कहा कि राजीव गांधी अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पिछले दिनों आयोजित हुई उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) में प्रदेश के तमाम खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। जिससे अब उन्हें लाभ मिल रहा है और यूपीएल के कई खिलाड़ियों का चयन आइपीएल के लिए हुआ है।
माहिम वर्मा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अनुरोध किया कि सरकार क्रिकेट के लिए सहयोग प्रदान करें, जिससे खिलाड़ियों के साथ-साथ प्रदेश का नाम भी रोशन होगा।
मुख्यमंत्री धामी ने उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री को धनतेरस और दीपावली की शुभकामनाएं दी।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts