अपराध : तीर्थधाम में महिला ने लगाया कर्मचारी पर दुष्कर्म का आरोप

कुमाऊं ब्यूरो रिपोर्ट | विशाल सक्सेना

टनकपुर (चंपावत)। देशभर में आस्था का केंद्र मानी जाने वाली मां पूर्णागिरि धाम के ठूलीगाढ़ क्षेत्र से शनिवार को एक महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी पीड़िता ने टनकपुर कोतवाली में तहरीर सौंपकर आरोप लगाया कि बिजली ठेकेदार के पास कार्यरत एक व्यक्ति ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया।

पीड़िता के अनुसार, वह इन दिनों ठूलीगाढ़ क्षेत्र में दुकान लगाने के उद्देश्य से आई थी। इसी दौरान आरोपी ने मौका पाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने महिला का मेडिकल परीक्षण कराते हुए आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

टनकपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चेतन रावत ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी लालू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की विधिवत जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थल जैसे संवेदनशील क्षेत्र में इस प्रकार की घटना अत्यंत निंदनीय है और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

धार्मिक नगरी में इस प्रकार की घटना सामने आने से क्षेत्र में आक्रोश और सनसनी का माहौल है। पुलिस प्रशासन ने पीड़िता को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!