DA Hike : केंद्र सरकार देगी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को सौगात, जल्द खाते में आएगा डीए का बकाया पैसा

केंद्र सरकार केंद्र कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को बड़ी सौगात देने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,सरकार जल्द ही सरकारी कर्मियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से डीए बकाया का पैसा खाते में डाल सकती है।

सूत्रों के अनुसार, सरकार अपना डीए करीब चार फीसदी के हिसाब से बढ़ाएगी और फिर मुनाफे में जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकता है। इतना ही नहीं सरकार डीए बकाया खाते में 18 महीने का बैलेंस रखेगी, जिसके बारे में बड़ा ऐलान किया जा रहा है। सरकार ने डीए बढ़ोतरी और क्रेडिट डेट की आधिकारिक घोषणा तो नहीं की है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में 15 मार्च तक का दावा किया जा रहा है।

 केंद्र सरकार कर्मियों और पेंशनरों के डीए को 4 प्रतिशत की सहायता से बढ़ाएंगे, जिसका उद्देश्य 42 प्रतिशत तक की वृद्धि करना है। इसके बाद कर्मियों के वेतन

में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी होगी। वर्तमान में 38 प्रतिशत दिया जा रहा है।  सरकारें हर साल दो बार डीए बढ़ाती हैं, जिसे जनवरी और जुलाई से प्रासंगिक माने जाते हैं। खाते में हर 6 महीने में एक बार पैसा भी जमा किया जाता है।

अब करीब 1 करोड़ कर्मियों और पेंशनरों के डीए बकाया का इंतजार खत्म होने जा रहा है। सरकार पिछले 18 महीने के डीए एरियर को एकमुश्त राशि देने के इरादे से खाते में पैसे जमा करने जा रही है। 

सरकारी कर्मचारियों को जनवरी 2020 से जून 2021 तक का डीए एरियर का पैसा नहीं दिया गया है। जिन कर्मचारियों का डीए अभी तक खातों में नहीं आयाउनके लिए इंतजार अब खत्म होने वाला है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!