घनसाली:-
भिलंगना ब्लॉक के सेंदुल ग्राम पंचायत के केमरा तोक में विगत 1 सप्ताह पूर्व निर्मित सीसी संपर्क मार्ग व्यास कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।
आपको बता दें कि भिलंगना ब्लॉक मुख्यालय से मात्र 4 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत सेंदुल में विगत 1 माह पूर्व ग्राम प्रधान सविता मैठाणी के अथक प्रयासों से मनरेगा के तहत सीसी संपर्क मार्ग का निर्माण करवाया गया जो कि ग्राम पंचायत के लिए अति आवश्यक संपर्क मार्ग में से एक था ।
ग्राम पंचायत का उक्त संपर्क मार्ग 28 मई 2016 को आई आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था, लेकिन ग्राम प्रधान तथा स्थानीय युवा राम सिंह पोखरियाल के द्वारा कड़ी मशक्कत करने के बाद बड़ी मुश्किल से संपर्क मार्ग बन पाया था ।
लेकिन इन दिनों ग्राम पंचायत मैं इंटर कॉलेज केमरा में भवन निर्माण का कार्य शुरू किया गया है, जिसका ठेका किसी व्यास कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया है। व्यास कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार द्वारा उक्त 1 माह पूर्व निर्मित सीसी मार्ग के ऊपर अपने निजी स्वार्थ के लिए बिना ग्राम पंचायत के प्रधान व ग्राम वासियों की सहमति के बिना उक्त रास्ते पर अपनी निजी कार्य हेतु जेसीबी उतार कर एवं ट्रैक्टर से बिल्डिंग मैटेरियल ले जाकर उक्त निर्मित संपर्क मार्ग को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।
उक्त संपर्क मार्ग में व्यास कॉन्ट्रेक्शन कंपनी के ट्रैक्टर ड्राइवर द्वारा लोड ट्रैक्टर को 40-50 की स्पीड में दौड़ाया जा रहा है, जिससे आये दिन किसी अनहोनी का भय बना रहता है, क्योंकि गांव के छोटे बच्चे उसी रास्ते से आते जाते रहते है| जब इस मामले में उक्त ठेकेदार से स्थानीय युवा राम सिंह पोखरियाल ने उक्त संपर्क मार्ग को ठीक करने एवं दुबारा उस रास्ते पर लोड वाहन एवं जेसीबी लाने को मना किया तो उक्त ठेकेदार द्वारा यह बोला गया कि “आप को जो करना है कर लो क्या कर लोगे फांसी पर चढ़ा दोगे” अब इसे रौब कहें या दादागिरी या ऊंची पहुंच का नशा ।
आखिर ठेकेदार द्वारा सरकारी धन का क्यों दुरुपयोग किया गया है, क्यों सरकार या स्थानीय प्रशासन उक्त ठेकेदार के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही नहीं करती।जबकि उक्त संपर्क मार्ग का इंटर कॉलेज से कोई लेना देना नहीं है,उक्त संपर्क मार्ग सिर्फ ग्राम पंचायत का है| इंटर कॉलेज का अलग से संपर्क मार्ग है, लेकिन ठेकेदार द्वारा निजी स्वार्थ के लिए एवं अपने ढुलान को बचाने के लिए उक्त रास्ते से ही मैट्रियल ले जाने के लिए बनाया जा रहा है।
आखिर किसकी सहमति से या किसकी सह पर व्यास कंट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार द्वारा उक्त मार्ग में जेसीबी मशीन उतार कर क्षतिग्रस्त किया गया ।आखिर देखने वाली बात यह ह, कि उक्त कंपनी पर स्थानीय प्रसाशन द्वारा क्या कार्यवाही की जाएगी ।