खाई में गिरे युवक का खतरनाक रैस्क्यू, कैमरे में कैद
रिपोर्ट- कमल जगाती
नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल में खाई में गिरे युवक का खतरनाक रैस्क्यू कैमरे में कैद हुआ है। रात के अंधेरे में खाई में गिरे बरेली निवासी ऋषभ को एस.डी.आर.एफ.और दमकल विभाग की टीम ने बमुश्किल किया।
नैनीताल से हल्द्वानी मोटर मार्ग में कूड़ा खड्ड पर एक युवक के खाई में गिरने की सूचना राहगीरों से तल्लीताल पुलिस को मिली। सूचना के बाद एस.डी.आर.एफ.और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंची। तल्लीताल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और खाई में गिरे व्यक्ति से संपर्क साधा गया। युवक ने छोटी मोटी चोटों के अलावा अपने सुरक्षित होनी की जानकारी दी।
इसके बाद एस.डी.आर.एफ.और दमकल विभाग के जवानों ने रैस्क्यू ऑपरेशन चलाकर युवक को सकुशल निकालने की कवायद शुरू की। उस मार्ग की सबसे गहरी खाई से युवक को निकालने के लिए जवान 200 मीटर गहरी खाई में उतरे। युवक को एक घंटे की मशक्कत के बाद खाई से बाहर निकाला गया।
मौसम और रात का अंधेरा रैस्क्यू को आसान बनाने में बड़ा रोड़ा बना रहा, लेकिन जवानों के हौसले के आगे ये बौना साबित हुआ। युवक को मौत की खाई से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। युवक ने अपना नाम बरेली निवासी ऋषभ बताया जो घटना के समय पैदल हनुमानगढ़ मंदिर की तरफ जा रहा था।
दमकल विभाग के फायर सर्विस अधिकारी (एफ.एस.ओ.) चंदन राम ने बताया कि, घटना की सूचना के बाद एस.डी.आर.एफ.और दमकल विभाग की टीमें पहुंची और युवक को सकुशल रैस्क्यू कर 108 स्वास्थ्य वाहन से स्थानीय बी.डी.पाण्डे अस्पताल भेज दिया गया। घायल युवक का इलाज चल रहा है।