देश विदेश में अपनी कामयाबी का डंका बजाने वाले देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के भूतपूर्व छात्रों की एल्युमनाई एसोसिएशन द्वारा भव्य रंगारंग मिलन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें पूर्व छात्रों ने अपने पेशेवर अनुभव साझा करते हुए विश्वविद्यालय के प्रयासों की सराहना की और वर्तमान छात्रों के प्लेसमेंट में भागीदारी पर ज़ोर दिया।
देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के भूतपूर्व छात्रों के संगठन डीबीयूयू एल्युमनाई एसोसिएशन की ओर से नई दिल्ली में एल्युमनाई मीट का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 120 पूर्वछात्रों ने हिस्सा लिया। इस दौरान छात्रों ने अपने यादगार अनुभव साझा करते हुए बेहतरीन शैक्षिक माहौल उपलब्ध कराने हेतु विश्वविद्यालय के प्रयासों की सराहना की। साथ ही, पेशेवर के रूप में जीवन की नयी यात्रा में नयी चुनौतियों से अवगत कराया। डीबीयूयू एल्युमनाई संगठन के उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने पूर्वछात्र मिलन समारोह के आयोजन को आवश्यक बताया और कहा कि संगठन का प्रयास रहेगा कि नए छात्रों के लिये रोज़गार के अवसर तलाशे जाएं और विभिन्न क्षेत्रों में नयी चुनौतियों से अवगत कराया जाए ताकि उच्च शिक्षा के पश्चात छात्र स्वयं को पेशवराना माहौल में उचित ढंग से ढाल सकें। विश्वविद्यालय अध्यक्ष श्री संजय बंसल ने पूर्वछात्रों को सम्मानित करते हुए एल्युमनाई एसोसिएशन के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय छात्रों के हितों का ध्यान रखते हुए आवश्यक कदम उठा रहा है और डीबीयूयू एल्युमनाई संगठन उस हर कदम को मज़बूती प्रदान कर रहा है ताकि नए छात्र उद्योगपरक शिक्षा हासिल कर नयी चुनौतियों से लड़कर अपना मुक़ाम हासिल कर सकें। विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष श्री अमन बंसल ने एल्युमनाई मीट के आयोजन पर पूर्वछात्रों को बधाई देते हुए उनके प्रयासों की सराहना की साथ ही संगठन के विज़न और मिशन पर चर्चा की। कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ प्रीति कोठियाल ने कहा कि एल्युमनाई संगठन उद्योगपरक शिक्षा में ज़रूरी भूमिका निभा रहा है और छात्रों को आगे बढ़ने में मदद कर रहा है। इस दौरान डीएए डॉ संदीप शर्मा, शुभाशीष गोस्वामी, सनी वर्मा, डॉ दिग्विजय सिंह, इक़बाल सिंह साहनी, धजवीर सिंह, संजय नौटियाल सहित एल्युमनाई संगठन सचिव भूपेंद्र कुमार, संयुक्त सचिव दामिनी थपलियाल, योगेश तिवारी आदि उपस्थित थे।