टिहरी गढ़वाल, हर्षमणि उनियाल
टिहरी विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के बाद,मायके पक्ष की हत्या की तहरीर के बाद राजस्व पुलिस ने पति सहित सास ससुर व पति की दोनों बड़ी बहिनों को पूछताछ के लिए तहसील घनसाली तहसील लाया गया। फिलहाल राजस्व पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।
दरअसल सोमवार शाम 6 बजे टिहरी जिले के पिपोला ग़ांव में 22 वर्षीय वंदना की संदिग्ध परस्थिति में मौत हो गयी, जिसके बाद राजस्व पुलिस मौके पर पहुँचकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल बौराड़ी ले गई।
पोस्टमार्टम के बाद शव का ससुराल में दाह संस्कार कर दिया गया।
बेटी की संदिग्ध परस्थिति में मौत के बाद युवती के पिता ने राजस्व पुलिस को दहेज उत्पीड़न व हत्या की तहरीर दी। मायके पक्ष का आरोप है कि वंदना का पति जीत सिंह शादी के पाँच दिन के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करता था और उसके साथ मारपीट करता था। वंदना पूर्व में भी मारपीट के चलते पति के खौफ से मायके लौट आयी थी, मगर ससुराल पक्ष फिर उसे बहला फुसलाकर ससुराल ले आये।
लगातार युवती का पति जीत सिंह उसके साथ मारपीट करता था। सोमवार देर श्याम संदिग्ध परिस्थिति में वंदना की मौत के बाद जब राजस्व पुलिस मौके पर पहुँची तो वंदना का शव बेड पर पड़ा था। जिसके बाद राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
वंदना की शादी जनवरी 2019 में हुई थी। मायके पक्ष का आरोप है कि शादी के पाँच दिन बाद से गई वंदना का पति जीत सिंह उसको दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा और उससे मारपीट करने लगा।
राजस्व पुलिस ने आज सभी पाँचों अभियुक्तों से तहसील में लाकर पूछताछ की।