Dehradun News: जनहित निर्णयों के चलते डीएम हुए सम्मानित

देहरादून, 31 अगस्त 2025।
देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल को उनकी उत्कृष्ट कार्यशैली और जनहित में लिए गए असाधारण निर्णयों के लिए उत्तराखंड भू-क़ानून अभियान के सदस्यों ने सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्हें अभिनंदन पत्र, पुष्पगुच्छ और शाल भेंटकर जनसेवा में उनके प्रयासों की सराहना की गई।

अतिक्रमण के खिलाफ सख़्त कार्रवाई

भू-क़ानून अभियान के सदस्यों ने डीएम सविन बंसल की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि जनता उनके फैसलों से बेहद संतुष्ट है।

मानव सेवा के प्रति समर्पण

संस्थान के संस्थापक व मुख्य संयोजक शंकर सागर ने कहा कि डीएम बंसल ऐसे अधिकारी हैं, जो गरीब जनता की आवाज़ तुरंत सुनते हैं और समाधान भी करते हैं। उन्होंने कहा कि बंसल की कार्यशैली आज देहरादून ही नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड में चर्चा का विषय है।

उल्लेखनीय कार्य और फैसले

पदभार संभालने के बाद डीएम सविन बंसल ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जिनमें शामिल हैं—

  • स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार
  • भिक्षावृत्ति मुक्ति अभियान चलाकर बच्चों को स्कूल भेजना
  • निःशुल्क सारथी वाहन सेवा शुरू करना (बुजुर्गों व दिव्यांगों के लिए)
  • भूमि मालिकों को हक दिलाना और वर्षों से अटकी समस्याओं का समाधान
  • विधवा महिला को बैंक ऋण के बंधन से मुक्त कराना
  • आईएसबीटी में जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान
  • राज्य निर्माण आन्दोलनकारियों को सम्मान और अधिकार दिलाना

इन फैसलों से जनता में खुशी की लहर है और लोग उन्हें जनहितैषी व संवेदनशील अधिकारी मान रहे हैं।

जनता में बढ़ा विश्वास

अभियान के संयोजकों और कार्यकर्ताओं ने कहा कि डीएम सविन बंसल की प्रशासनिक शैली और त्वरित निर्णय लेने की क्षमता ने लोगों का भरोसा बढ़ाया है। यह उम्मीद जताई गई कि उनका कार्यशैली पूरे उत्तराखंड के प्रशासनिक तंत्र के लिए मिसाल बनेगी।

कार्यक्रम में मौजूद लोग

सम्मान समारोह में सह संयोजक आनंद सिंह रावत, गढ़वाल संयोजक अशोक नेगी, कुमाऊं संयोजक उमेद बिष्ट, महिला संयोजक धना वाल्दिया, कृष्णा बिजलवाण, सुभागा फरसवान, ज्योतिका पांडे, कल्पेश्वरी नेगी, देवेश्वरी गुसाई, पूजा बुढ़ाथोकी, गीता शर्मा, राजेश कुमार सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts