एक्सक्लुसिव : पर्यटक नगरी लैंसडौन में पर्यटकों के साथ लूट व बदतमीजी । पर्यटकों ने “फर्स्ट व्यू होटल” स्वामी पर लगाए आरोप, कोतवाली पहुँचा मामला

अनुज  नेगी

लैंसडौन । लैंसडौन अपनी शांत वादियों और खूबसूरती के लिए के लिए जाना जाता है।वही इन दिनों गर्मियों की छुट्टियां शुरू होते ही पर्यटकों यहाँ तांता लगा हुआ है,लेकिन कुछ होटल स्वामियों के गलत व्यवहार व लूट के चलते पर्यटक नगरी बदनाम हो रही हैं।

बतादें उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से लैंसडौन घूमने आये पर्यटकों ने दुगड्डा-लैंसडौन स्थित होटल  *फर्स्ट व्यू* स्वामी पर तय सर्विस न देने और पैसे जबरन पैसे वसूलने का आरोप लगाया है। 

पर्यटकों का कहना है कि उन्होंने लैंसडौन के *फर्स्ट व्यू* होटल में 80 हजार में दो दिन की बुकिंग की थी। जिसका उन्होंने 5000 रुपये के हिसाब से 40 हजार एडवांस दिया। होटल में 10 बजे पहुंचने के कई घण्टों बाद 12 बजे का देकर 2 बजे रूम दिये गए, जिनमें साफ-सफाई नही थी। जिससे परेशान होकर हमने रूम छोड़ दिया और होटल वालों ने महिलाओ के साथ भी बतमीजी की है। वही मैनपुरी से आये पर्यटकों को आगे भी घूमने का प्लान था, लेकिन उनके साथ होटल स्वामी व कर्मचारियों द्वारा हुए दुर्व्यवहार के बाद उन्होंने कहा उत्तराखंड में दोबारा नही आएंगे। 

वही पीड़ित पर्यटक होटल *फर्स्ट व्यू* के  स्वामी ओर कर्मचारियों की शिकायत कोटद्वार कोतवाली पहुंचे जहा प्रभारी निरीक्षक मणि भूषण श्रीवास्तव ने दोनों पक्षों से मामले की जानकारी लेते हुए किसी तरह मामले को शांत करवाया।

अब बड़ा सवाल है अगर ऐसे ही होटल स्वामी पर्यटकों के साथ दुर्व्यवहार करेंगे तो आने वाले दिनों में लैंसडौन में पर्यटक व्यवसाय को बड़ा घाटा हो सकता है,अगर प्रशासन ऐसे होटल स्वामियों पर कठोर कार्यवाही नही करता तो अतिथि देवो भव: सिर्फ कागजों तक सीमित रह जायेगा।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!