बड़ी खबर : 36 फर्जी डिग्रीधारी डॉक्टर पर लटकी तलवार,आईएमएसी के अधिकारियों की भूमिका की भी हो रही जांच

उत्तराखंड एसटीएफ फर्जी डिग्री धारी डॉक्टरों को लेकर एक्शन मोड में है, एसटीएफ 11 सदस्यों की टीम उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में फर्जी डिग्री धारी डॉक्टरों पर छापे मार रही हैl

दरअसल दो दिन पहले ही एसके अपने छापेमारी कर देहरादून से दो फर्जी डिग्री धारी डॉक्टरों को गिरफ्तार किया था l साथ ही डिग्री बेचने वाले मुजफ्फरनगर के एक कॉलेज के मालिक इमरान को गिरफ्तार किया थाl

इसके बाद एसटीएफ ने दावा किया था कि उत्तराखंड में 36 और ऐसे डॉक्टर को फर्जी डिग्री के जरिए उत्तराखंड में प्रैक्टिस कर रहे हैंl 

एक तरफ जहां एसटीएफ की टीम फर्जी डॉक्टरों के क्लिनिको पर छापेमारी कर रही है वहीं दूसरी तरफ भारतीय चिकित्सा परिषद में भी एसटीएफ द्वारा जांच की जा रही हैl एसटीएफ भारतीय चिकित्सा परिषद के अधिकारियों की भी भूमिका की इस मामले में जांच कर रही है हालांकि अभी किसी भी अधिकारी का नाम सामने नहीं आया हैl

बड़ा सवाल है कि आखिर कब तक उत्तराखंड में ऐसे फर्जी डॉक्टर उत्तराखंड की जनता की जान के साथ खिलवाड़ करते नजर आएंगे!

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!