अनुज नेगी
देहरादून । कोरोना लॉक डाउन का फायदा उठा कर एक शातिर ठग लोगो को ठगने के लिए फर्जी दरोगा बन बैठा,पुलिस ने शातिर फर्जी दरोगा को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार 25 मार्च को थाना कैंट देहरादून में हेमंत अग्रवाल पुत्र श्री जुगल किशोर निवासी थाना कैंट जिला देहरादून द्वारा लिखित सूचना देकर तहरीर दी गई कि 24 मार्च को शाम के समय उसके व उसके साथियों के साथ लॉकडाउन का फायदा उठाकर एक अज्ञात बहरूपिया द्वारा उत्तराखंड पुलिस के सब इंस्पेक्टर की वर्दी पहनी थी, चालान के बहाने पैसे ठग लिए गए।उस अज्ञात बहरूपिया द्वारा अनार वाला सर्किट हाउस क्षेत्र में भी अन्य पीड़ितों के साथ इसी तरह धोखाधड़ी कर पैसे ठगे गए। उपरोक्त घटना गंभीर प्रकृति की होने के कारण अज्ञात में विरुद्ध आईपीसी की धारा 420/170 मुकदमा दर्ज किया गया।
प्रकरण उत्तराखंड पुलिस की छवि से संबंधित होने के कारण पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशन में मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात व्यक्ति की तलाश के लिए पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी मसूरी के निकट पर्वेक्षण में टीम गठित कर सर्विलांस और मुखबिर से समन्वय स्थापित करते हुए 25 मार्च को प्रभारी कोतवाली कैंट के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा सभी संभावित स्थानों पर तलाश करते हुए थाना कैंट क्षेत्र से 32 वर्षीय अभियुक्त राजेन्द्र उर्फ राजन पुत्र गुरुदयाल निवासी पुराना दाना मंडी मोगा पंजाब हाल निवासी थाना कैंट जनपद देहरादून जो कि उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक की संपूर्ण वर्दी पहने हुए गिरफ्तार किया गया।