कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी)ने दिल्ली पुलिस में होने वाली हेड कांस्टेबल सहायक वायरलेस ऑपरेटर एडब्ल्यूओ / टेली प्रिंटर ऑपरेटर टीपीओ (SSC Delhi Police Head Constable Assistant Wireless Operator AWO / Teleprinter Operator TPO Recruitment 2022 Online Form)भर्ती 2022 की अधिसूचना जारी कर दी है।
सभी उम्मीदवार जो इस भर्ती में रुचि रखते हैं और पात्रता को पूरा करते हैं, वे 08 जुलाई 2022 से 29 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।Delhi Police Head Constable (AWO/TPO)
दिल्ली पुलिस में पात्रता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, पाठ्यक्रम, पैटर्न, वेतनमान और अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे पढ़े।SSC Delhi Police Head Constable AWO / TPO Vacancy
महत्वपूर्ण तिथियां:(Delhi Police Head Constable (AWO/TPO))
- आवेदन शुरू: 08/07/2022
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 29/07/2022
- ऑनलाइन शुल्क का भुगतान अंतिम तिथि: 30/07/2022
- सुधार तिथि: 02/08/2022
- सीबीटी परीक्षा तिथि: अक्टूबर 2022
आवेदन के लिए शुल्क : (SSC Head Constable (AWO/TPO) in Delhi Police)
- सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 100/-
- एससी / एसटी: 0/-
- सभी श्रेणी महिला: 0/- (छूट)
सुधार शुल्क
- पहली बार : 200/-
- दूसरी बार : 500/-
Delhi Police Head Constable (AWO/TPO) की परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग मोड के माध्यम से करें।
पदों की संख्या:(SSC Delhi Police Head Constable AWO / TPO 2022)
Delhi Police Head Constable (AWO/TPO) के लिये 857 से अधिक पदो के लिये विज्ञापन जारी हुआ है।जिसमें मेल के लिये 573 पदों पर विज्ञापन जारी किया है।वहीं फीमेल कैंडिडेट के लिये 284 पदों पर विज्ञापन जारी किया है।
शारीरिक योग्यता :(SSC Delhi Police Head Constable AWO / TPO Vacancy)
शैक्षिक योग्यता :(SSC Delhi Police HC AWO / TPO Exam)
- भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में विज्ञान / गणित विषय के साथ 10 + 2 इंटरमीडिएट मैकेनिक-कम-ऑपरेटर इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन सिस्टम में एनटीसी सर्टिफिकेट।
- अंग्रेजी वर्ड प्रोसेसिंग स्पीड 15 मिनट में 1000 की-डिप्रेशन।
कैसे करें आवेदन:(Delhi Police Head Constable (AWO/TPO))
- कृपया सभी दस्तावेजों की जांच करें और एकत्र करें – पात्रता, आईडी प्रमाण, पता विवरण, मूल विवरण।
- कृपया भर्ती फॉर्म से संबंधित स्कैन दस्तावेज़ तैयार करें – फोटो, साइन, आईडी प्रूफ, आदि।
- आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्वावलोकन और सभी कॉलम को ध्यान से देखना चाहिए।
- अंतिम जमा किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट लें।