चिन्यालीसौड़,उत्तरकाशी, 10
नवंबर 2025
क्षेत्र पंचायत चिन्यालीसौड़ की बैठक में क्षेत्र के विकास के साथ ही जन समस्याओं के निस्तारण को लेकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के मध्य सौहार्दपूर्ण माहौल में रचनात्मक चर्चा हुई।
इस मौके पर जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने पंचायत-प्रतिनिधियों कों समस्याओं के साथ ही अच्छे कार्यों का भी उल्लेख करने का आग्रह किया। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सदन में उठाऐ गए मामलों पर मौके पर जाकर योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए।
ब्लॉक प्रमुख रणवीर सिंह महंत की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में दर्जाधारी राज्यमंत्री राम सुंदर नौटियाल, यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल, जिलाधिकारी प्रशांत आर्य तथा मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह सहित तमाम विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियो ने भी भाग लिया।
सदन में सदस्यों द्वारा विद्युत लाइनों के झूलते तार और जीर्ण हो चुके पोल की समस्याओं पर जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता यूपीसीएल को निर्देश दिए कि जहां पर समस्या आ रही है वहां सर्वे कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। शिक्षा विभाग से संबंधित शिकायतों में ग्रामपंचायत खलासी , मथोली, बनाड़ी, बनचौरा में प्राथमिक विद्यालयों के भवन , शौचालय, दीवार मरम्मत जैसी शिकायतें प्राप्त हुई , जिनका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द निराकरण किए जाने के निर्देश दिये।
इस बीच दीवारीखोल में निर्माणाधीन नवोदय विद्यालय के निर्माण कार्य में हो रही देरी पर सदन में मुद्दा गर्माया । जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सदन द्वारा प्रताव पारित करने के बाद जांच किए जाने के निर्देश दिए। ग्राम प्रधान गोरून द्वारा आंगनवाड़ी भवन निर्माण कार्य एक वर्ष से बंद होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को जांच के निर्देश दिए तथा सदन के सदस्यों को जिन पंचायतों में आंगनवाड़ी भवन नहीं है वह खुली बैठक में भूमि उपलब्ध कराकर भवन के प्रस्ताव रखने को कहा। स्वास्थ्य विभाग की एक शिकायत पर जोगततल्ला में 108 एम्बुलेंस सेवा को पुनः बहाल करने , भवानीपुर में एएनएम सेंटर बनाए जाने से अवगत कराया गया। जिला पंचायत सदस्य दीपेंद्र कोहली द्वारा ग्राम ज्येष्ठवाडी में जल जीवन मिशन में दूषित जल की शिकायत की और अन्य सदस्यों ने भी जल जीवन मिशन से संबंधित शिकायते उठाई जिस पर विधायक और दर्जाधारी राज्यमंत्री ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्यों को गांव में जाकर निरीक्षण करने को कहा।
बैठक में शिक्षा,जल संस्थान/पेयजल निगम, महिला बाल विकास,स्वास्थ्य, लोनिवि, ग्रामीण निर्माण विभाग, विद्युत, पंचायतीराज विभाग, कृषि, उद्यान, उद्योग, ग्राम्य विकास, खेल, पर्यटन, समाज कल्याण, पशुपालन, युवा कल्याण, स्वजल, खाद्य आपूर्ति, आदि विभागों की योजनाओं पर चर्चा की गई। बैठक में सदस्यों ने सदन में व्यवस्थित रूप से रचनात्मक चर्चा होने और उन पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु आभार व्यक्त किया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक प्रमुख रणवीर सिंह महंत ने सदस्यों के द्वारा बैठक में किए गए रचनात्मक विचार-विमर्श के लिए आभार व्यक्त करते हुए अधिकारियों से सदन के प्रस्तावों पर तत्परता से सकारात्मक कार्रवाई किए जाने की अपेक्षा की।
बैठक में ज्येष्ठ प्रमुख सुमित्रा असवाल, कनिष्ठ प्रमुख भानु प्रिया थपलियाल, जिला पंचायत सदस्य दीपेंद्र कोहली, शिवराज बिष्ट, सरिता वर्धन, ग्राम प्रधानो और क्षेत्र पंचायत सदस्यों सहित उपजिलाधिकारी डुंडा देवानंद शर्मा,पीडी अजय सिंह, सीएओ एस.एस वर्मा, सीएचओ रजनीश कुमार, सीवीओ एचएस बिष्ट, जिला शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र अमोली, खंड विकास अधिकारी प्रकाश पंवार, अधिशासी अभियंता यूपीसीएल मनोज गुसाईं, अधिशासी अभियंता जल संस्थान एलसी रमोला,अभियंता पेयजल निगम मधुकांत नौटियाल,जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास यशोदा बिष्ट, सहायक निदेशक डेयरी पीयूष आर्य, डीएसओ आशीष कुमार सहित अन्य अधिकारी गण भी उपस्थित रहे।क्षेत्र पंचायत चिन्यालीसौड़ की बैठक में क्षेत्र के विकास और जनता से जुड़ी समस्याओं के समाधान को लेकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल में विस्तृत एवं रचनात्मक चर्चा हुई।
इस दौरान जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे समस्याओं के साथ-साथ क्षेत्र में किए जा रहे अच्छे कार्यों की जानकारी भी साझा करें। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सदन में उठाए गए मुद्दों का स्थल निरीक्षण कर शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए।
ब्लॉक प्रमुख रणवीर सिंह महंत की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में दर्जाधारी राज्यमंत्री राम सुंदर नौटियाल, यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल, जिलाधिकारी प्रशांत आर्य, मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में बिजली की जर्जर लाइनों और पुराने पड़े पोलों की समस्या उठाई गई। इस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता यूपीसीएल को प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे कर आवश्यक सुधार कार्य करने के निर्देश दिए।
शिक्षा विभाग से संबंधित शिकायतों में ग्राम पंचायत खलासी, मथोली, बनाड़ी और बनचौरा में प्राथमिक विद्यालयों के भवन, शौचालय और दीवार मरम्मत को लेकर मुद्दे सामने आए, जिन पर जिलाधिकारी ने शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं, दीवारीखोल में निर्माणाधीन नवोदय विद्यालय के निर्माण कार्य में हो रही देरी पर भी सदन में चर्चा हुई, जिसके बाद जांच के निर्देश जारी किए गए।
ग्राम प्रधान गोरून द्वारा आंगनवाड़ी भवन निर्माण बंद होने की शिकायत पर डीएम ने खंड विकास अधिकारी को जांच के निर्देश दिए और जिन पंचायतों में आंगनवाड़ी भवन उपलब्ध नहीं है, वहाँ खुली बैठक कर भूमि आवंटन प्रस्ताव लाने को कहा।
स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी शिकायतों में जोगततल्ला में 108 एम्बुलेंस सेवा पुनः शुरू करने और भवानीपुर में एएनएम सेंटर स्थापित करने की मांग उठी। जिला पंचायत सदस्य दीपेंद्र कोहली ने जल जीवन मिशन के तहत दूषित पानी की शिकायत रखी, जिस पर विधायक और राज्यमंत्री ने क्षेत्र में जाकर निरीक्षण करने की बात कही।
बैठक में शिक्षा, जल संस्थान/पेयजल निगम, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, लोनिवि, ग्रामीण निर्माण, विद्युत, पंचायतीराज, कृषि, उद्यान, उद्योग, ग्रामीण विकास, खेल, पर्यटन, समाज कल्याण, पशुपालन, युवा कल्याण, स्वजल, खाद्य आपूर्ति आदि विभागों की योजनाओं पर चर्चा की गई। बैठक में सदस्यों ने रचनात्मक चर्चा और तत्काल एक्शन के लिए प्रशासन के प्रति आभार जताया।
बैठक के अंत में ब्लॉक प्रमुख रणवीर सिंह महंत ने सभी सदस्यों के रचनात्मक विचारों की सराहना की और अधिकारियों से सदन में पारित प्रस्तावों पर समयबद्ध और सकारात्मक कार्रवाई की अपेक्षा जताई।


