बिग ब्रेकिंग : कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले

सीएम धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक संपन्न हो गई है। धामी मंत्रिमंडल की बैठक बुधवार को सुबह 11 बजे सचिवालय में शुरू हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय गए हैं ।

महत्वपूर्ण फैसले:- 

  • दिव्यांग बच्चो के लिए सरकारी स्कूल खोलने के लिए भितरली, पुरुकाल गांव में स्वीकृत
  • मसूरी स्तिथ PWD गेस्ट हाउस में 15 मीटर तक मल्टी स्टोरी पार्किंग को मंजूरी
  • ऋषिकेश aiims की शाखा किच्छा में बनने जा रही है, मास्टर प्लान के तहत होगा काम, एक किलोमीटर के दायरे में अगले तीन माह में किसी भी तरह के निर्माण पर लगी रोक
  • कारागार विभाग में बंदी रक्षक संवर्ग की अपॉइंटिंग अथॉरिटी को बदला, अब डीआईजी गढ़वाल कुमाऊं को जिम्मा
  • खेल विकास नीति के तहत समिति का गठन, खिलाड़ियों के खर्चों का करेगी वहन
  • देहरादून: स्टार्ट अप नीति को मिली मंजूरी, देश की सबसे बेहतर नीति बनाने की कोशिश
  • एमएसएमई के तहत उद्योगों की स्थापना को लेकर कई फैसले
  • उत्तराखंड सरकार ने निजी क्षेत्र के साथ सिडकुल का ज्वाइन वेंचर करने का लिया फैसला
  • खटीमा में अधिवक्ता चेंबर के लिए 90 साल की लीज को मंजूरी
  • सिंगल यूज प्लास्टिक के बैन को भारत सरकार की पॉलिसी के तहत किया गया
  • आयुर्वेदिक महाविद्यालय की रिटायरमेंट age को 60 से 62 किया गया
  • विद्यालय शिक्षा में नई शिक्षा नीति के तहत दिव्यांग बच्चो के लिए 285 विशेष शिक्षको की होगी नियुक्ति
  • देहरादून में मेट्रो नियो के लिए विभागीय जमीन 01 रुपए लीज पर दी जाएगी
  • देहरादून: msme में केवल ऑनलाइन व्यवस्था आज से लागू
  • स्टेट मिलेट मिशन को राज्य कैबिनेट की मंजूरी, मंडवे को दिया जाएगा बढ़ावा
  • श्रम विभाग के तहत पंजीकरण में 20 दिन के बाद स्वत पंजीकरण माना जायेगा
  • पीडब्ल्यूडी विभाग को नियमावली में संशोधन
  • पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चीफ़ सेक्रेटरी की अध्यक्षता में eco tourism समिति का गठन, वन क्षेत्रों में पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ाने पर होगा फोकस

 

Read Next Article Scroll Down

Related Posts