- कैंसर जागरूकता और विशेषज्ञ परामर्श के साथ हुआ भव्य आयोजन, सांसद चन्द्रशेखर आजाद ने किया उद्घाटन
देहरादून/धामपुर।
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून की ओर से 7 मई 2025 को धामपुर स्थित श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में आयोजित निःशुल्क कैंसर जागरूकता एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 2002 मरीजों ने लाभ उठाया। कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद नगीना चन्द्रशेखर आज़ाद रावण ने वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉ. पंकज कुमार गर्ग के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर आयोजित शिविर में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने परामर्श दिया और निःशुल्क जांच एवं दवाएं प्रदान कीं। मुख्य अतिथि सांसद चन्द्रशेखर आजाद ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि संस्थान ने धामपुर जैसे क्षेत्र में कैंसर जैसे संवेदनशील विषय पर जागरूकता फैलाकर सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कैंसर के मामलों को अनिवार्य रूप से सरकार के रिकॉर्ड में दर्ज कराने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि इससे नीति निर्धारण में मदद मिलेगी।
डॉ. पंकज कुमार गर्ग, प्रमुख – कैंसर सर्जरी विभाग, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने कैंसर से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए कहा, “कैंसर से डरना नहीं, लड़ना है।” उन्होंने बताया कि समय रहते जागरूकता और शुरुआती जांच से कई जिंदगियाँ बचाई जा सकती हैं। उन्होंने कैंसर के लक्षण, रोकथाम और आधुनिक इलाज की विधियों पर विस्तृत जानकारी दी।
इस शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों ने परामर्श दिया:
-
कैंसर: डॉ. पंकज कुमार गर्ग
-
न्यूरोलॉजी: डॉ. विनीत बंसल
-
हृदय रोग: डॉ. साईं देवरथ
-
आईवीएफ: डॉ. अर्चना टण्डन
-
फिजीशियन: डॉ. तरुण
-
स्त्री एवं प्रसूति रोग: डॉ. अनामिका शाह
-
बाल रोग: डॉ. मनमीत सिंह
-
ईएनटी: डॉ. हर्षित गुप्ता
-
नेत्र रोग: डॉ. पलाश बाउरी
-
मनोरोग: डॉ. विदुषी मक्कड़
-
हड्डी रोग: डॉ. अनुपम शर्मा
-
दंत रोग: डॉ. मोनिका रावत
-
फिजियोथेरेपी: डॉ. संदीप कुमार
शिविर में मरीजों की ईसीजी, ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर जांच भी निःशुल्क की गई। साथ ही दवाइयाँ भी नि:शुल्क वितरित की गईं। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के पीआरओ जितेन्द्र यादव, हरिशंकर गौड़, दिनेश रतूड़ी और भूपेन्द्र रतूड़ी का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम समन्वयक आर.एस. यादव, प्रधानाचार्य सिद्धार्थ नेगी सहित विद्यालय और अस्पताल के अन्य सदस्यों ने आयोजन में सहयोग दिया। सांसद ने भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की अपील की, जिससे आमजन को लाभ मिलता रहे।