डोईवाला | जॉली ग्रांट स्थित पैराडाइज होटल में 7 फरवरी 2025 को एक युवती द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना सामने आई है। इस घटना की सूचना होटल मैनेजर मनोज कुमार ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
घटना का पूरा विवरण
खबरों के मुताबिक, 6 फरवरी 2025 की रात होटल के कमरा नंबर 107 में प्रशांत कुमार पटेल (24 वर्ष), निवासी इलाहाबाद, हाल निवासी भानियावाला, डोईवाला और एक युवती अंजली (21)ठहरे थे। होटल में चेक-इन के समय दोनों ने अपनी पहचान से संबंधित आईडी भी जमा करवाई थी।
7 फरवरी की सुबह दोनों होटल से चेक-आउट कर चले गए, लेकिन कुछ देर बाद युवती अकेले वापस आई और होटल स्टाफ को बताया कि उसका सामान कमरे में छूट गया है। इसके बाद वह कमरे में गई और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया।
काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर होटल मैनेजर ने जॉली ग्रांट पुलिस चौकी को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और होटल कर्मचारियों की मदद से दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। कमरे में युवती को चादर का फंदा बनाकर पंखे से लटका पाया गया।
परिजनों को दी गई सूचना, दोस्त हिरासत में
घटना की सूचना मिलने के बाद युवती के परिजनों से संपर्क किया गया। उसकी दो बुआएं जॉली ग्रांट क्षेत्र में रहती हैं, जिन्हें पुलिस ने बुलाया। साथ ही, मृतका के दादा और उनके साथ आए अधिवक्ताओं ने बताया कि उसके पिता वर्तमान में बेंगलुरु में हैं और शाम तक देहरादून पहुंचेंगे। उन्होंने पंचायतनामा और पोस्टमार्टम न करने का अनुरोध किया।
अब तक की जांच में यह मामला आत्महत्या का पाया गया है। पुलिस ने युवती के दोस्त प्रशांत कुमार पटेल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। परिजनों ने अब तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है। शिकायत मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सीसीटीवी फुटेज से साफ हुई तस्वीर
पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें 6 फरवरी की रात युवती और प्रशांत होटल में प्रवेश करते हुए और 7 फरवरी की सुबह होटल से निकलते हुए दिखे। इसके बाद युवती अकेले होटल वापस आती हुई नजर आई। फुटेज में इसके अलावा किसी अन्य व्यक्ति की मौजूदगी नहीं मिली।