शिमला बाईपास पर दर्दनाक हादसा: बस और लोडर की टक्कर में दो की मौत, 14 घायल
देहरादून, 7 अप्रैल:
राजधानी देहरादून में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। शिमला बाईपास स्थित सिंघनीवाला के पास बस और लोडर ऑटो की भीषण टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है।
हादसा दोपहर करीब दो बजे हुआ जब एक बस विकासनगर से देहरादून की ओर जा रही थी। सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सिंघनीवाला क्षेत्र में शिमला बाईपास पर अचानक बस और लोडर ऑटो के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि लोडर ऑटो सड़क से नीचे पलट गया, जबकि बस सड़क पर पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस दो बार पलटी और कुछ यात्री उसके नीचे दब गए।
घटना के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों ने बस को उठाकर उसमें फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल भिजवाया। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ग्राफिक एरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
यह हादसा न केवल मृतकों के परिवार के लिए बल्कि पूरे इलाके के लिए एक गहरा सदमा है। स्थानीय लोग सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन की सख्ती से मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
© 2022 - all right reserved for Parvatjan designed by Ashwani Rajput.
© 2022 - all right reserved for Parvatjan designed by Ashwani Rajput.