रिपोर्ट – वैष्णवी भट्ट
अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के काम को और भी आसान बनाने के लिए परिवहन मंत्रालय ने सचिव परिवहन को व्हीकल एक्ट में संशोधन के संबंध में ड्राफ्ट भेजा है।और इसमें सुझाव मांगे हैं। जिससे की 30 तरह के कागजो से डीएल बनाना आसान हो जायेगा।
आज हर किसी को ड्ड्राइविंग लायसेंस की जरूरत है, सड़क पर गाड़ी चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस एक जरूरी दस्तावेज है। यदि आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो आपका चालान पुलिस द्वारा कभी भी किया जा सकता है।
driving license,driving license Apply Online,driving license apply Online Dehradun,driving license Apply Online Uttarakhand, driving license test,driving license download,driving license online
लेकिन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाते हुए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इन दिक्कतों को देखते हुए ही परिवहन व्हीकल एक्ट में संशोधन के संबंध में ड्राफ्ट भेजा गया है।
इसी संबंध में ड्राईविंग लायसेंस बनाने के लिए और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के लिए जो भी जरूरी कागज लगेंगे,उसकी ड्राफ्ट लिस्ट सड़क परिवहन मंत्रालय ने जारी की है।जिसमें नाम , पते , उम्र को सत्यापित करने के लिए 30 दस्तावेज शामिल हैं।
सड़क परिवहन मंत्रालय ने इस पर राज्यों समेत सभी स्टेक होल्डर्स से 10 मई तक सुझाव मांगे हैं। इस लिए के बनने से लोगो को अपनी उम्र, पाता, नागरिकता आदि साबित करने के कई विकल्प उपलब्ध हो जाएंगे। इसमें जो अभिलेखों का जो दायरा बढ़ाया गया है,वो यूआईडीएआई के उन कागजों से लिया गया है, जिससे आधार अपडेट कराने में प्रयोग किया जाता है । मंत्रलाय ने कहा की इससे लोगो को काफी आसनी हो जायेगी।
driving license,driving license Apply Online,driving license apply Online Dehradun,driving license Apply Online Uttarakhand, driving license test,driving license download,driving license online
लाइसेंस बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज-
आधार कार्ड, वोटर कार्ड, जीवन बीमा पॉलिसी, पासपोर्ट, राज्य व केंद्र शासन के कर्मचारियों का सर्विस सर्टिफिकेट, स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट, जन्म प्रमाण पत्र, पेनकार्ड, राशन कार्ड, राज्य या केंद्र शासन का सर्विस फोटोग्राफ आईडी कार्ड, किसान फोटोग्राफ पासबुक, डिसेबिलिटी आईडी कार्ड, मनरेगा कार्ड, मैरिज सर्टिफिकेट, 10वीं की मार्कशीट, बैंक पासबुक, ट्रांसजेंडर आईडी कार्ड, वीजा, बिजली-पानी का बिल, संपत्ति कर की रसीद जैसे कुल 30 दस्तावेज।