नैनीताल: डीएसबी परिसर के निदेशक का वाहन हल्द्वानी में दुर्घटनाग्रस्त

डीएसबी परिसर के निदेशक का वाहन हल्द्वानी में दुर्घटनाग्रस्त

 

रिपोर्ट- कमल जगाती
नैनीताल। नैनीताल में डीएसबी परिसर के निदेशक प्रो एलएम जोशी का वाहन हल्द्वानी रोड में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में प्रो.जोशी और चालक हर्षवर्धन सकुशल बच गए। आज सवेरे राष्ट्रीय राजमार्ग 87 पर हल्द्वानी से नैनीताल को आ रहा एक वाहन पलटकर खाई में जा गिरा। वाहन संख्या UK04AS7950 नयाना गांव के समीप रिया गांव के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। वाहन में दो लोग सवार थे, जिन्हें ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से बमुश्किल बन्द कार से बाहर निकाला गया।

गनीमत ये रही कि, कार गहरी खाई में गिरते समय नीचे से गुजर रहे दूसरे पैदल मार्ग में अटक गई। कार पलटकर टेडी हो गई जिसके कारण ग्रामीणों ने कार का अगला शीशा तोड़कर दोनों कार सवारों को बाहर निकाला। ज्यूलिकोट पुलिस ने कार को क्रेन की मदद से मुख्य मार्ग तक पहुंचाया और फिर हल्द्वानी भिजवा दिया। प्रो.जोशी अपनी किसी महत्वपूर्ण मीटिंग के लिए नैनीताल के कैंपस आ रहे थे।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts