हादसा:  यमुना नदी में गिरा डंपर । चालक की मौके पर मौत

रिपोर्ट: नीरज उत्तराखंडी 

बड़कोट। उत्तरकाशी जनपद के तहसील बड़कोट क्षेत्र में तड़के एक भयावह सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक डंपर यमुना नदी में गिर गया। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, वाहन संख्या UK-07 CD-3406 (डंपर)  सुबह लगभग 4:00 बजे नौगांव स्टोन क्रेशर जटा नामें तोक के पास अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 120 मीटर नीचे यमुना नदी में जा गिरा। हादसा इतना भीषण था कि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

चालक की मौके पर ही मौत

डंपर में सवार चालक जगदीप पुत्र चैन सिंह (उम्र 30 वर्ष), निवासी ग्राम सुनारा, पुरोला, की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और एसडीआरएफ टीम को सूचना दी।

 रेस्क्यू अभियान में जुटी SDRF, पुलिस और फायर सर्विस

सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, पुलिस, फायर सर्विस टीम और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। सभी ने मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद मृतक का शव यमुना नदी से निकालकर सड़क तक पहुंचाया।

इसके बाद शव को सीएचसी नौगांव (CHC Naugaon) भेजा गया, जहां पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया की जा रही है।

प्रशासन ने शुरू की जांच

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में वाहन के अनियंत्रित होने के कारण यह दुर्घटना हुई है। हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है। प्रशासन ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है और आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts