सरकार द्वारा निकाले जाने वाली हर छोटी बड़ी योजनाएं जो कि गरीबों की आर्थिक स्थिति को बेहतर करती हैं और उन्हें नए से नए लाभ प्रदान करती हैं, पिछड़े वर्ग के पास अगर राशन कार्ड नहीं होगा तो वह उन योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाएगाl
कई बार हमारा राशन कार्ड खो जाता है या चोरी हो जाता है या फिर कहीं की फटकर खराब हो जाता है पुराना होने की वजह से तब हमें कई तरीके से परेशान होना पड़ता है क्योंकि बिना राशन कार्ड के हम कई योजनाओं से वंचित रह जाते हैंl
मध्यमवर्ग या गरीब परिवारों की तरफ से देखें तो राशन कार्ड कोई छोटा-मोटा दस्तावेज नहीं है इसके आधार पर कई गरीब परिवारों का घर चलता हैl कौन हम इस आर्टिकल में आपको यही बताने वाले हैं कि अगर ओरिजिनल राशन कार्ड ना हो तो डुप्लीकेट राशन कार्ड कैसे बनवाएं!
Duplicate Ration Card,Duplicate Ration Card,Duplicate Ration Card Offline,Duplicate Ration Card download,Duplicate Ration Card Status,Duplicate Ration Card application form
Duplicate Ration Card बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज
- यदि राशन कार्ड चोरी हो गया है तो एफआईआर की फोटो कॉपी।
- परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
- परिवार के मुखिया का पासपोर्ट साइज फोटो
- खोये हुए राशन कार्ड का नंबर
- निवास प्रमाण पत्र (इस के लिए आप बिजली का बिल , पानी का बिल , या फिर आधार कार्ड में से कोई भी एक डॉक्यूमेंट लगा सकते हैं। )
- राशन कार्ड की प्रतिलिपि के लिए प्रार्थना पत्र लिखना होगा,जिसमें आपको आवेदन के पीछे के कारण को स्पष्ट रूप देना होगा।
Duplicate Ration Card,Duplicate Ration Card,Duplicate Ration Card Offline,Duplicate Ration Card download,Duplicate Ration Card Status,Duplicate Ration Card application form
Duplicate Ration Card ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?
- आपको अपने ग्राम पंचायत या ब्लॉक में जाना होगा |
- उसके बाद फिर आपको ऑफलाइन आवेदन फॉर्म लेना होगा |
- फॉर्म में जो भी जानकारी है उसे आप को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा और उसमें भरना होगा जैसे माता-पिता का नाम, आवेदक का नाम, गुम राशन कार्ड का नंबर आदि जानकारी बड़े ही ध्यान पूर्वक बनी होंगी |
- आवेदन पत्र के साथ ऊपर दिए गए सभी दस्तावेजों को संलग्न जरूर करेंl
- सभी दस्तावेजों को संलग्न करके आप विभाग में जमा कर दें। साथ ही आप आवेदन शुल्क भी जमा कर दें।
- जमा होने के बाद आपके डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन किया जायेगा। सत्यापन होने के बाद आपका राशन कार्ड जारी कर दिया जायेगा।
Duplicate Ration Card ऑनलाइन अप्लाई
- सबसे पहले आपको अपने राज्य की खाद्य रसद आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा lआधिकारिक वेबसाइट के होम पेज में राशन कार्ड नकल के लिए आवेदन करें के लिंक पर क्लिक करें।
- फिर आपके सामने ऑनलाइन फॉर्म खुल कर आ जाएगा |
- आपको सभी जानकारी बहुत ध्यान पूर्वक भरनी होगी |स्कैन किये हुए सभी दस्तावेज भी संलग्न कर लें।
- फिर उसके बाद आप समय के बटन पर क्लिक कर दें आपका आधार कार्ड के लिए आवेदन जारी हो जाएगा |
Duplicate Ration Card,Duplicate Ration Card,Duplicate Ration Card Offline,Duplicate Ration Card download,Duplicate Ration Card Status,Duplicate Ration Card application form
Ration Card नकल ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट लिंक :
- उत्तराखंड- fcs.uk.gov.in
- असम – https://rcms.assam.gov.in/
- सिक्किम- sikkimfcs-cad.gov.in/
- बिहार – https://epds.bihar.gov.in/
- महाराष्ट्र – https://rcms.mahafood.gov.in/
- नागालैंड – https://164.100.129.176/
- मध्य प्रदेश – https://rationmitra.nic.in/
- केरल –https://civilsupplieskerala.gov.in/
- मेघालय – http://164.100.128.97/
- पश्चिम बंगाल – https://202.61.117.98/
- झारखंड – https://aahar.jharkhand.gov.in/
- मणिपुर – http://rcmsmanipur.nic.in/
- ओडिशा – www.foododisha.in
- राजस्थान – http://food.raj.nic.in/
- हरियाणा – https://hr.epds.nic.in/
- तमिलनाडु – https://tnpds.gov.in/
- पंजाब – epds.punjab.gov.in
- गोवा – https://ejawaab.aahaar.nic.in/
- मिजोरम– fcsca.mizoram.gov.in
- हिमाचल प्रदेश – https://epds.co.in/
- तेलंगाना –www.tg.meeseva.gov.in/
- त्रिपुरा– fcatripura.gov.in
- छत्तीसगढ़ – https://khadya.cg.nic.in/
- कर्नाटक – https://ahara.kar.nic.in/
- गुजरात – http://ipds.gujarat.gov.in/
- जम्मू और कश्मीर – http://jk.epds.nic.in/
- आंध्रप्रदेश – https://epds1.ap.gov.in/
- उत्तर प्रदेश – https://nfsa.up.gov.in/
- अरुणाचल प्रदेश-arunfcs.gov.in/forms.html