रिपोर्ट – राजकुमार सिंह परिहार
उत्तराखंड के मुख्यमंन्त्री पुष्कर सिंह धामी आज बागेश्वर दौरे में पहुंचे, यहां पहुचने पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं द्वारा पूरी गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया गया।
इसके बाद सीएम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में पहुचे और यहां पहुचने के बाद उन्होंने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कैम्पस का शुभारंभ किया। सीएम धामी ने करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया।
बागेश्वर पहुंचे मुख्यमंन्त्री पुष्कर सिंह धामी इस दौरान उन्होंने 5,957 लाख की लागत से बनी 21 योजनाओं का लोकार्पण किया और करीब 3,466.76 लाख की योजनाओं का शिलान्यास भी किया ।
इसके बाद धामी ने जनता का अभिवादन स्वीकार किया और मंच में फूल माला से कार्यकर्ताओं ने धामी का जोरदार स्वागत भी किया ।इस दौरान बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।
वहीं बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में 17 विभागों की 94 करोड़ 24 लाख 23 हजार लागत वाली जनकल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
बागेश्वर विधायक चन्दन राम दास ने अपने सम्बोधन में कहा कि, मैं हूँ दास तुम हो धामी और धामी दास के लिये कोई कमी नहीं करता। उन्होंने काफलिगैर तहसील की मांग, जिला अस्पताल के लिये 20 करोड़ रुपये की मांग की। ताकी जनपद में भविष्य में मेडिकल कॉलेज की नींव रखी जा सके।
सभा को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमने तीन महीने में साढ़े तीन सौ से अधिक बड़े फैसले लिये जो किसी ना किसी वर्ग को प्रभावित करते हैं। हमने त्वरित रूप से निर्णय लिये, हर दिन तीन-चार बड़े फैसले लिये हैं तांकी प्रदेश का विकास तेजी से हो सके। उन्होंने जिला अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि 10 बजे से लेकर 12 बजे तक सभी अधिकारी अपने कार्यालय में रहेंगे।
उन्होंने कहा कि पटवारी का काम पटवारी करे, जिला स्तर का काम जिलाधिकारी। जिले स्तर का काम सचिवालय नहीं पहुँचना चाहिये। यदि इस प्रक्रिया का उल्लंघन होता है तो अधिकारी की जिम्मेदारी तय होगी। काम करने की प्रक्रिया का यदि जटिल हो तो उसका सरलीकरण होना चाहिये जिसकी प्रक्रिया हमारी सरकार निरन्तर कर रही है। उन्होंने कहा कि सभी विभागों की समस्याओँ के निपटाने के लिये समिति गठित की है जो सारी मामलों को सुनकर दो महीने में निस्तारण करेगी।
हमारी कैबिनेट ने उपनल कर्मचारी जिनकी 10 साल की सेवा पूरी हुई है उनका मानदेय बढ़ाया है। प्रधानों का मानदेय बढ़ाने का काम हमारी सरकार ने किया है। उन्होंने बागेश्वर टनकपुर रेल लाइन का सपना जल्द होगा पूरा होने की बात करते हुए केंद्रित नेतृत्व व प्रधानमंत्री का आभार जताया है।
उन्होंने कहा कि इसके निर्माण के लिए सरकार को धन उपलब्ध हो गया है जल्द कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। इस अवसर पर मुख्यंत्री द्वारा जिला चिकित्सालय बागेश्वर में द्वितीय तल में 75.33 लाख लागत से बने 06 आईसीयू बैड का भी लोकार्पण किया गया।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद बागेश्वर वासियों के लिए खुशी की बात है कि उनकी कई वर्षो चली आ रही रेल मार्ग की मांग का सपना पूरा हो रहा है, जिसके लिए प्रधानमंत्री के प्रयासों से रेल मंत्रालय द्वारा टनकपुर से बागेश्वर नई ब्राड गेज रेल लाईन फाइनल लोकेशन सर्वे को मंजूरी दी गयी है, जिसके लिए 28.95 करोड़ की धनराशि स्वीकृति दी गयी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने जो मुझे मुख्य सेवक का दायित्व दिया है उसके बाद हमारी सरकार लगातार ही जनहित के फैसले ले रही है। उन्होंने कहा हमारी सरकार युवाओं को रोजगार देने पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा विभिन्न विभागों में रिक्त चल रहे 24000 पदों पर भर्ती एवं युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए युवाओं हेतु प्रत्येक जिले में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत ऋण वितरित किए जा रहे है। उन्होंने कहा लंबे समय से चली आ रही आशा कार्यकत्रियों की मांग को पूरा करते हुए उनके मानदेय के अन्तर्गत एक हजार और प्रोत्साहन राशि के रूप में पांच सौ बढ़ा दिये हैं। उन्होंने कहा हमारी सरकार ने गांव के विकास में अहम योगदान निभाने वाले ग्राम प्रधानों का मानदेय 3500 तक बढ़ाया है, इसके साथ ही उपनल कर्मचारियों के मानदेय में दो से तीन हजार रूपये तक की बढोतरी की गयी है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत गौरवशाली, शक्तिशाली, आत्मनिर्भर एवं विश्व गुरु के रूप में उभर रहा है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड जैसे युवा राज्य को आने वाले समय में, शिक्षा ,स्वास्थ्य, पर्यटन, व्यापार, उद्योग जैसे तमाम क्षेत्रों में हिंदुस्तान का नम्बर वन राज्य बनाएंगे। उन्होंने कहा हमारी सरकार समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को लाभ पहुंचे इस पर निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहां राज्य का विकास मेरी अकेली यात्रा नही अपितु सामूहिक यात्रा है जिसमें सभी की सहभागिता जरूरी है।
उन्होने कहा कि मेरे कार्यकाल के 103 दिन पूर्ण होने तक 320 से अधिक फैसले लिये है। उन्होने कहा कि सरकार एक एक पलआम जनता के हित के लिये कार्य कर रही है व आम जनता के लिये सरकार के द्वार हर वक्त खुले है। उन्होने कहा कि सरकार की प्राथमिकता ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्र में निवासरत व्यक्ति तक विकास की योजनाओं को पहुंचाना है तथा उन्हे आत्मनिर्भर बनाते हुए विकास की मुख्य धारा से जोडना है। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं की निस्तारण त्वरित गति से किया जाना चाहिए इसमें किसी प्रकार की कोई ढिलाई एवं शिथिलता न बरती जाय। उन्होने कहा कि जिन शिकायतो की निस्तारण तहसील एवं जिला स्तर पर किया जा सकता हैं ऐसे शिकायतें शासन स्तर पर न आयें इस पर संबंधित अधिकारी विशेष ध्यान दें, तथा उन्होने कहा कि शिकायतों का सरलीकरण कर समाधान की ओर उनका निस्तारण किया जाय।
इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा स्वरोजगार योजनाओ के नौ लाभार्थियों को 45 लाख के चैक वितरित भी किये गये तथा जिला योजना से स्वीकृति 10 लाख से युवाओं को स्वरोजगार योजना से जोडने के लिए फिश-डिश मोबाईल प्रचार वैन का भी शुभारंभ किया गया। जिसके माध्यम से युवाओं को स्वरोज़गार से जोड़ा जा सकता है। वहीं सस्ता गल्ला विक्रेताओं की मांगों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जल्द बीच का रास्ता निकाल कर समस्याओं का समाधान करेंगे। सरकार ने किराये का जितना भी पैसा है उसे देने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर सांसद अल्मोंडा संसदीय क्षेत्र अजय टम्टा, उच्च शिक्षा, सहकारिता एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद, अध्यक्ष जिला पंचायत बंसती देव, विधायक बागेश्वर चन्दन राम दास, कपकोट बलवंत सिंह भौर्याल, जिलाध्यक्ष भाजपा शिव सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक शेर सिह गढिया, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा सुरेश गढिया, जिलाधिकारी विनीत कुमार, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, कुलपति सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोंडा नरेन्द्र भण्डारी, अध्यक्ष नगर पालिका बागेश्वर सुरेश खेतवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा आर्या, विक्रम शाही, मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, ब्लॉक प्रमुख बागेश्वर पुष्पा देवी, गरूड हेमा बिष्ट, इन्द्र सिंह फ़र्स्वाण, युवा मोर्चा अध्यक्ष मनोज ओली, आदर्श कठायत, शंकर टंगड़िया, कुंदन परिहार, दयाल ऐठानी, कपकोट गोविन्द सिंह दानू, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनीता टम्टा सहित जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी एवं आमजनमानस मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री भाजपा डॉ0 राजेन्द्र परिहार एवं सुरेश काण्डपाल द्वारा संयुक्त तौर पर किया गया।
♦️ जिला पंचायत सदस्य नही मिल पाये मुख्यमंत्री से –
बागेश्वर पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का जहां एक तरफ गर्मजोशी के साथ भाजपा स्वागत करती नजर आई वही जनपद के वर्तमान जिला पंचायत सदस्य मंच तक भी नही नहीं पहुँच पाये। मंच से उनको पुष्प गुच्छ भेंट करने के लिये बुलाया तो गया परन्तु रास्ते में उन्हें रोक दिया गया। काफ़ी देर लाईन में खड़े रहने के बाद सभी सदस्य मायूस होकर वापस भीड़ में बैठ मुख्यमंत्री का उद्बोधन सुनते नजर आये। मंच पर बैठी जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने सदस्यों की मुलाक़ात तक मुख्यमंत्री से नही कराने की चर्चा से बाज़ार का माहौल गर्म नजर आया। इसके बाद भी जिला पंचायत सदस्यों में किसी प्रकार की कोई नाराज़गी देखने को नही मिली।
♦️ बागेश्वर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की घोषणायें –
इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री द्वारा कारगिल शहीद राम सिंह जूनियर हाईस्कूल भगरतोला का उच्चीकरण, तहसील गरूड में सब रजिस्टार की नियुक्ति, राजकीय इंटर कॉलेज गरूड एवं सिरकोट में इंटरमीडिएट में गणित विषय का सृजन एवं प्रवक्ता की नियुक्ति, तहसील गरूड में बार भवन के निर्माण हेतु 25 लाख की धनराशि, इंटर कॉलेज गागरीगोल में विज्ञान विषय की मान्यता, विधानसभा बागेश्वर के अंतर्गत काफलीगैर में महाविद्यालय एवं गरूड में पीजी कक्षायें संचालित कराने की घोषणा, जनपद बागेश्वर में सर्किट हाउस का निर्माण, चण्डिका एवं नीलेश्वर मंदिर को पर्यटन की दृष्टि से विकसति करने, महायोजना पर आंकलन कर कार्यवाही करने, जिला अस्पताल भवन की स्वीकृति के साथ ही सरयू नदी बागनाथ मंदिर के समीप मिनी झील का निर्माण करने आदि घोषणायें की गयी।