हल्द्वानी-कालाढूंगी मार्ग पर ग्राम नलनी (मंगोली क्षेत्र) के पास बुधवार देर शाम करीब 8:00 बजे एक बड़ा हादसा हुआ। दिल्ली जा रही अर्टिगा कार ब्रेक फेल होने के कारण पलट गई, जिसमें सवार आठ लोग घायल हो गए।
स्थानीय लोगों और पुलिस ने किया रेस्क्यू
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग और पेट्रोलिंग कर रही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को कालाढूंगी अस्पताल भेजा। राहत की बात यह रही कि सभी की हालत खतरे से बाहर है।
ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, अर्टिगा कार नैनीताल से कालाढूंगी की ओर जा रही थी, तभी अचानक ब्रेक फेल हो गया, जिससे वाहन सड़क पर पलट गया। कार में सवार सभी आठ लोग दब गए।
घायलों की पहचान
मिली जानकारी के अनुसार,हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान इस प्रकार है:
पुलिस और स्थानीय लोगों की त्वरित कार्रवाई से सभी घायलों को तुरंत निजी वाहनों से अस्पताल भेजा गया। पुलिस के अनुसार, अगर समय पर मदद नहीं मिलती तो हालात गंभीर हो सकते थे। वर्तमान में सभी घायलों का इलाज जारी है और वे सुरक्षित हैं।