उत्तरकाशी में इको टूरिज्म को मिलेगी नई उड़ान। ₹50 करोड़ की योजनाएं शुरू

  • उत्तरकाशी में इको टूरिज्म और ट्रैकिंग पर्यटन को मिलेगा नया आयाम, ₹50 करोड़ से अधिक की योजनाओं पर तेज़ी से हो रहा कार्य

उत्तरकाशी, 28 मई 2025: नीरज उत्तराखंडी 
उत्तरकाशी जिले में पर्यटन विकास को गति देने के लिए प्रशासन ने इको टूरिज्म और ट्रैकिंग पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में बड़े कदम उठाए हैं। बुधवार को जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने पर्यटन विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सरनोल-सरुताल, जखोल-देवक्यारा और नचिकेता ताल जैसे प्रमुख ट्रैकिंग स्थलों पर आधारभूत सुविधाओं के विकास की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने इन स्थलों पर ट्रेक मार्गों की मरम्मत, रेन शेल्टर, कैंपिंग शैड आदि निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि पर्यटकों को प्रतिकूल मौसम में भी सुविधा मिल सके।

डॉ. बिष्ट ने नचिकेता ताल ट्रैक मार्ग एवं पाथ वे निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने को कहा। इसके अलावा, उन्होंने जानकीचट्टी से यमुनोत्री धाम तक के पैदल मार्ग पर वैष्णो देवी मंदिर की तर्ज पर रेन शेल्टर निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा में प्रतिवर्ष तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ रही है, ऐसे में भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए यात्रा मार्ग को सुरक्षित, सुगम एवं पर्यावरण के अनुकूल बनाना आवश्यक है। इसी क्रम में, ऐतिहासिक गर्तांग गली को और अधिक रोमांचक एवं पर्यटक आकर्षण केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए ट्रैक मार्ग के विस्तारीकरण की योजना भी तैयार की जा रही है।

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि उत्तरकाशी जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। यदि अवस्थापना सुविधाओं को बेहतर बनाया जाए तो इससे न केवल पर्यटकों को सुविधाएं मिलेंगी बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि पर्यटन स्थलों को आकर्षक, सुरक्षित एवं पर्यटक-मैत्री बनाने के साथ-साथ कार्यों की गुणवत्ता और समयसीमा का विशेष ध्यान रखा जाए।

इस अवसर पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी के.के. जोशी ने बताया कि जिले में ट्रैकिंग पर्यटन को सशक्त बनाने के लिए ₹50 करोड़ से अधिक की योजनाओं पर कार्य प्रगति पर है। उन्होंने विभिन्न योजनाओं की स्थिति और आगामी कार्ययोजना की जानकारी दी।

बैठक में एसडीओ मयंक गर्ग, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका शालिनी चित्राण सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts