रिपोर्ट / गिरीश चंदोला
थराली ग्वालदम – कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनने वाले पुल के स्पान पर खतरा वाली खबर का असर हुआ
।थराली में पर्वत जन ने विगत दिनों लोल्टी के समीप बनने वाले पुल के स्पान पर खतरा वाली खबर प्रमुखता से उठाई थी।
खबर का संज्ञान लेते हुए बीआरओ के कमान अधिकारी, मेजर सहित बीआरओ के सहायक अभियंता लोल्टी ब्रिज के स्पान के पास पहुंचकर जायजा लिया। वही उक्त जगह के नीचे बारिस और गधेरे के पानी से भू कटाव हो रहा है, बीआरओ के द्वारा उस स्थान पर पत्थर भरने का काम तेजी के साथ किया जा रहा है।
इस संबंध में जब बीआरओ के कमान अधिकारी से जानकारी लेने कोशिश की तो उन्होंने मीडिया को बात करने से इनकार कर दिया कहा कि, वह मीडिया में बात नहीं करेंगे। वह अपना काम कर देख रहे हैं और अपने काम को गुणवत्ता के साथ कर रहे हैं।
अब सवाल यह उठता है कि, कार्यदाई संस्था बीआरओ अगर गुणवत्ता के साथ कार्य कर रही है तो यह लापरवाही कैसी हो रही है।वहीं लापरवाही के चलते तमाम जगहों पर सड़कें भूस्खलन की चपेट में है और यहां से आवाजाही करने वाले राहगीर जान हथेली पर रखकर आवाजाही करने को मजबूर हैं।
लगातार सड़कों में पत्थर गिर रहे है, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। समय रहते बीआरओ के द्वारा भूस्खलन स्थानों पर सुरक्षा दीवारे नहीं लगाई गई तो आने वाले समय पर पिंडर क्षेत्र में बड़ा संकट पैदा हो सकता है।