रामनगर में हाथी चढ़ा गर्जिया माता मंदिर की सीढ़ियां। वीडियो हुआ वायरल

रामनगर में हाथी चढ़ा गर्जिया माता मंदिर की सीढ़ियां। वीडियो हुआ वायरल

रिपोर्ट- कमल जगाती
नैनीताल। उत्तराखण्ड के रामनगर में एक जंगली हाथी के गर्जिया माता के मंदिर की सीढ़ियां चढ़ने का सी.सी.टी.वी. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद से वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त बड़ा दी है। नैनीताल जिले में रामनगर के कॉर्बेट नैशनल पार्क से लगे हुए गर्जिया गांव में गर्जिया माता का एक प्रतिष्टित मन्दिर है। ये क्षेत्र कॉर्बेट नैशनल पार्क और कॉर्बेट लैंडस्केप के बीच कोसी नदी के बीचों बीच पड़ता है। यहां बाघ, हाथी, हिरन, तेंदुआ आदि कई वन्यजीव अक्सर दिखते रहते हैं।

https://youtu.be/uC5_JtCNqys

आज की इन तस्वीरों में हाथियों का एक झुण्ड माँ गर्जिया के मन्दिर के बाहर खड़ा दिखा। वीडियो में साफ दिख रहा है कि, इनमें से एक हाथी मन्दिर की सीढ़ियां चढ़ने लगा। वीडियो में ये भी दिख रहा है कि, मां गर्जिया के दर्शनों के लिए मंदिर की सीढ़ियां चढ़ने वाले हाथी के साथी मंदिर परिसर में ही खड़े हैं। रामनगर के एस.डी.ओ.ने बताया कि, ये वीडियो सत्य है और उन्होंने इस क्षेत्र में गश्त बड़ा दी है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!