Ad
Ad

बड़ी खबर : तहसील दिवस पर जिलाधिकारी ने लगाई अधिकारियों को जमकर फटकार , रोका चार अधिकारियों का वेतन

अनुज नेगी

पौड़ी।लैंसडाउन (ज़हरीखाल)में  तहसील दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिलाधिकारी पौड़ी ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और चार अधिकारियों का वेतन रोका गया।

तहसील दिवस में ग्रामीणों ने सबसे ज्यादा जल निगम, पीडब्ल्यूडी ,जल संस्थान , उद्यान विभाग की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई,वहीं जल निगम अधिकारी को कहा कि भैरवगढ़ी पम्पिंग योजना अभी आधी अधूरी है जगह जगह से लिकिंग है।

 जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने विकास खंड कार्यालय जयहरीखाल का निरीक्षण कर, सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्यालय में दस्तावेजों का रख रखाव तथा साफ-सफाई सही रूप से रखना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान पंजिकाओं के कागज फटे मिलने पर खंड विकास अधिकारी की फटकार लगाते हुए कहा की पंजिकाओं को सुव्यवस्थित रखना सुनिश्चित करें। 

कहा कि उपलब्ध भूमि की पैमाइस कर मार्किंग करें। इसके अलावा 04 कार्मिकों की सेवा पुस्तिका अपडेट नही पाई गई जिलाधिकारी ने बीडीओ को निर्देशित किया कि  सभी सेवा पुस्तिकाओं को अधतन करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि समस्त फील्ड कर्मचारियों का नाम भी उपस्थिति पंजिका में दर्ज तथा जो भी निरीक्षण उनके द्वारा किया जाता है उसे सत्यापित करना सुनिश्चित करें। वहीं विधायक निधि का निरीक्षण करते हुए 35 कार्य हैं, जिसमें 09 पूर्ण व 26 कार्य प्रगति पर हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 11 लक्ष्य के सापेक्ष 08 कार्य पूर्ण व शेष पर कार्य चल रहा है तथा मनरेगा के कार्य शतप्रतिशत पूर्ण पाए गए। उन्होंने समस्त कार्मिकों को निर्देशित किया कि अपने अपने कार्यों को समय पर पूर्ण करें।

- Advertisment -

Related Posts