स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने एल.टी.की सहायक अध्यापक परीक्षा को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दस्तावेज जमा करने की तिथि 4 दिसंबर 2020 से बढ़ाकर 25 मार्च 2021 तक कर दी है। साथ ही न्यायालय ने अधिनस्त चयन सेवा आयोग से बढ़ी हुई तिथि का प्रचार प्रसार करने को भी कहा है, ताकि राज्य के पहाड़ी क्षेत्रो से अधिक बेरोजगार युवा इस परीक्षा में बैठ सके।
मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश आर.एस.चौहान और न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ में हुई। मामले के अनुसार देहरादून निवासी रविन्द्र जुगरान ने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर कहा है कि एल.टी.ग्रेड में जो सहायक अध्यापकों के पदों पर नियुक्तियों के लिए परीक्षा 2021 अप्रैल में होनी है। परीक्षा के लिए सरकार ने सी.टेट.टेस्ट रिजल्ट 4 दिसंबर 2020 तक जमा करने की तिथि निहित की है। जबकि सी.टेट. परीक्षा जो जुलाई 2020 में होनी थी, वह जनवरी 2021 में करायी गई और उसका परिणाम फरवरी 2021 को घोषित हुआ, जिस कारण उत्तराखंड का बड़ी संख्या में युवा परीक्षा देने से वंचित हो गया।