Uttarakhand news: कैंची धाम के पास रेस्टोरेंट में चलीगोली। युवक की मौत

नैनीताल/भवाली: प्रसिद्ध कैंची धाम के पास स्थित किरौला रेस्टोरेंट में शुक्रवार की देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना रात करीब दो बजे की बताई जा रही है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया

घटना की सूचना मिलते ही  पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान आनंद सिंह (39 वर्ष), निवासी बेतालघाट के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लाइसेंसी बंदूक से चली गोली, जांच जारी

मिली जानकारी के अनुसार,जिस बंदूक से गोली चली, वह लाइसेंसी हथियार है। फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि गोली चलना दुर्घटना थी या आत्महत्या या किसी अन्य कारणवश हुई।
पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है और मामले की फॉरेंसिक जांच जारी है।

पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी

पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है। आसपास के लोगों और रेस्टोरेंट स्टाफ से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना की असल वजह का पता लगाया जा सके।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts