रुद्रपुर: टायर्स की दुकान पर फायरिंग कर एक करोड़ की मांगी रंगदारी

टायर्स की दुकान पर फायरिंग कर एक करोड़ की मांगी रंगदारी

रिपोर्ट- विशाल सक्सेना
रुद्रपुर। गल्ला मंडी में स्थित एक टायर्स की दुकान पर तीन हमलावरों ने फायरिंग करके दहशत फैला दी। फायरिंग से कोई हताहत नहीं हुआ। बाद में व्यापारी के मोबाइल फोन पर काॅल करके एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई। फोन करने वाले खुद को लाॅरेंस विश्नोई बताया। घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है तथा सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर हमलावरों को चिह्नित करने के प्रयास कर रही है।

गल्ला मंडी में निर्मल विर्क की गुरुनानक टायर्स की शाॅप है। आज उनके मामा दुकान पर बैठे थे कि तीन युवकों आकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे अफरा तफरी मच गई। बताते कि फायरिंग के बाद विर्क से फोन करके एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई। फोन करने वाले ने अपना नाम लाॅरेंस विश्नोई बताया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यहां बता दें कि लाॅरेंस विश्नोई गैंगस्टर अपराधी है, जिसने उत्तर भारत में वारदातों को अंजाम दिया है। उस पर दर्जनों मुकदमे हैं।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts