झांजियों ने मचाया उत्पात! पुलिस ने धर दबोचा! ड्राइवर सहित सवारी भी टल्ली

इंद्रजीत असवाल

पौड़ी गढ़वाल

सतपुली :

 जगह जगह लोगो को नशे में गाड़ी न चलाने के बड़े बड़े स्लोगन लिखे गए है लगभग हर माह पुलिस प्रशासन भी लोगो को गाड़ी चलाते शराब न पीने की हिदायत देता आ रहा है परन्तु फिर लोग नही मानते | 

आज शाम 4 बजे के लगभग थानाध्यक्ष सतपुली संतोष पैंथवाल को सूचना मिली कि एक गाड़ी में कुछ लोग ड्राइवर सहित पीए हुये बहस कर रहे है फिर तुरंत पुलिस मौके पर पहुची और ड्राइवर सहित दो और लोगो को पकड़ कर उनका मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया|  

जिसके बाद थानाध्यक्ष संतोष पैंथवाल ने कहा कि, ड्राइवर व उसके साथियों को MB एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी व गाड़ी को सीज कर दिया गया है|  लाइसेंस को निरस्त करने की प्रक्रिया की जा रही हैं | 

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!