- शीतकालीन भ्रमण पर आए पहली बार एक उपजिलाधिकारी एक ग्राम सभा में लोगो ने बताई उपजिलाधिकारी को अपनी समस्याएं , कुछ समस्याओं का हुआ मौके पर निराकरण
- इस ग्राम सभा में आजादी से अब तक नही आया था कोई उपजिलाधिकारी पहली बार आये युवा उपजिलाधिकारी संदीप कुमार
सतपुली :
आज उपजिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार शीतकालीन भ्रमण कार्यक्रम में ग्राम सभा कांडा मल्ला तहसील सतपुली में आये साथ में विकास खंड ज़हरिखाल से पंचायत मंत्री , कृषि विभाग , राजस्व विभाग के कर्मचारी भी आये |
पहली बार किसी बड़े अधिकारी के आने की वजह से पूरे ग्राम सभा के लोग आए लोगो ने अपनी समस्यायें उपजिलाधिकारी के सामने रखी कुछ समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया| बाकी समस्याओं के लिए संबंधित विभागों को आदेशित किया|
मुख्यमंत्री व पर्यटन मंत्री जी के घर से मात्र 15 किलोमीटर दूरी पर ये ग्राम सभा है जो यहाँ पर मुख्य समस्या दिखी वो हम आपको बता रहे हैं जो सरकार की महत्वाकांसी योजनाओं की पोल खोल रहे हैं|
मुख्यमंत्री tsr ने 2017 में ही उत्तराखंड को खुले में शौच मुक्त होने का दावा किया था परन्तु इस ग्राम सभा में आज भी आर्थिक रूप से कमजोर परिवार खुले में शौच करने को मजबूर हैं इस पर उपजिलाधिकारी ने सम्बंधित विभाग को आदेशित किया गया |
गाँव वासियों का कहना है कि हल्की हवा या बादल आने पर ही यहाँ अंधेरा छा जाता है| मुख्य समस्या खुद राजस्व विभाग की निकली की उनकी चौकी सालों से तैयार है पर वहाँ पर राजस्व उप निरीक्षक नही बैठते जिस वजह से ग्रामीणों को 30 किलोमीटर तक गाड़ी बुक करके जाना पड़ता है ,इस पर उपजिलाधिकारी संदीप कुमार ने कहा कि जल्द पटवारी चौकी पर ही पटवारी बैठेंगे| उपजिलाधिकारी ने मौके पर आंगनबाड़ी केंद्र पार्थिमिक विद्यालय के किरियकलपो का निरीक्षण भी किया|