फैक्ट्री मैनेजमेंट ने मजदूरी का पैसा मांगने वाले मजदूरों को पैसा देने के बजाय उल्टा गिरफ्तारी करवा दी है। यही नहीं जान से मारने की धमकी दी जा रही हैl
प्रदेश महामंत्री असंगठित कामगार कांग्रेस उत्तराखंड के प्रदेश महामंत्री अमन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला सिडकुल हरिद्वार का है, जिसमें एक कंपनी द्वारा करीब चार सौ कर्मचारियों/मजदूरों को वेतन नहीं दिया गया।
उसके बाद जब मजदूरों ने फैक्ट्री मैनेजमेंट को तनख्वाह के लिए कहा तो फैक्ट्री मैनेजमेंट ने मजदूरों को ही गिरफ्तार करवा दिया, एवं धमकी भी दी गई।
मजदूरों का आरोप है कि शासन प्रशासन को सब मालूम है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही हैं। एक तरफ प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री कहते हैं कि किसी का वेतन न काटें और दूसरी तरफ मजदूरों को वेतन नहीं दिया जा रहा है।
मजदूरों का कहना है कि हम कहाँ जाएं, किससे अपनी परेशानी रखें, बच्चे भूखे प्यासे हैं। थोड़ा बहुत पैसा था, वो भी खत्म हो गया है, कोई दुकानदार उधार भी नहीं दे रहा था।
फैक्ट्री मैनेजमेंट ने मजदूरी का पैसा मांगने वाले मजदूरों को पैसा देने के बजाय उल्टा गिरफ्तारी करवा दी है। जान से मारने की धमकी दी जा रही हैl जिसको बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम लोग इनकी समस्या को सुनते हुए इसका निस्तारण कराने का प्रयास करेंगे।
प्रदेश महामंत्री असंगठित कामगार कांग्रेस उत्तराखंड के अमन कुमार ने बताया कि गत दिवस एल्पस इंडस्ट्रीज के कर्मचारी दो-तीन महीने से वेतन न मिलने पर सैकड़ों वर्कर ने सड़क पर एकत्र हो गए तथा अपनी समस्या को लेकर शासन-प्रशासन से शिकायत करने जा रहे थे, तो रोशनाबाद नवोदय नगर चौक पर ही फैक्ट्री प्रबंधन व पुलिस ने रोक लिया और सभी को समझाकर वापस भेज दिया। पांच कर्मचारियों को अपनी शिकायत की रिपोर्ट लिखाने थाने बुलाया गया, लेकिन कर्मचारियों की कोई रिपोर्ट नहीं लिखी गई, बल्कि उल्टा शाम को पांच मजदूरों को गिरफ्तार करके थाने में बंद कर दिया गया तथा मजदूरों तथा उनके मैनेजर निगम कुमार गुप्ता को झूठे मुकदमे में फंसाने की व पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई। जिसकी शिकायत निगम कुमार गुप्ता व उसके साथ के सभी मजदूरों ने दो शिकायत पत्र लिखकर उन पर सैकड़ों मजदूरों के साइन करवा कर एसएसपी हरिद्वार को शिकायत की गई है। मारपीट कराने में जान से मारने की धमकी देने वाले अकाउंट हेड महेंद्र कौशिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है तथा मजदूरों के प्रतिनिधिमंडल ने इंटक तथा भेल मजदूर कल्याण परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री राजवीर चौहान तथा असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री अमन कुमार से भी सहायता की मांग की है।
राजवीर चौहान और अमन कुमार ने कर्मचारियों की पूरी समस्या को जानकर समाधान कराने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा है कि मजदूरों का शोषण और उन पर अत्याचार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फैक्ट्री प्रबंधन और पुलिस की मिलीभगत से मनमानी नहीं होने दी जाएगी तथा दो दिन में यदि फैक्ट्री प्रबंधन ने मजदूरों की समस्या का समाधान नहीं किया तो इंटक व भेल मजदूर कल्याण परिषद एल्प्स इंडस्ट्रीज के कर्मचारियों की लड़ाई को हर स्तर पर लडऩे का आश्वासन दिया है।