हरिद्वार जिले के भल्लस्वागाज क्षेत्र में रविवार, 09 नवंबर 2025 को राष्ट्रीय इंटर कॉलेज परिसर में कैंसर जागरूकता एवं निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। यह कैंप श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय, देहरादून और श्री महंत इंदिरेश अस्पताल, देहरादून के संयुक्त प्रयास से लगाया गया, जिसमें कुल 812 लोगों ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया।
मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री (उत्तराखंड) सुबोध राकेश ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण व दूरस्थ क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचाने की दिशा में श्री महंत इंदिरेश अस्पताल की पहल व सेवा भावना अनुकरणीय है।
समाजसेवी सुमित प्रजापति ने भी अस्पताल प्रशासन की इस सतत मुहिम को समाज सेवा का सशक्त उदाहरण बताते हुए कहा कि हरिद्वार और रुड़की क्षेत्र में अस्पताल की टीम लगातार शिविरों के माध्यम से जरूरतमंदों तक चिकित्सा सेवाएं पहुँचा रही है।
कैंसर विभाग की विशेषज्ञ डॉ. दिव्या सैंगर ने प्रतिभागियों को कैंसर के शुरुआती संकेत, जोखिम कारक और प्रिवेंशन पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समय पर जांच और जागरूकता के साथ कैंसर का उपचार पूरी तरह संभव है और इसे लेकर डर की बजाय सतर्कता की ज़रूरत है।

शिविर में IVF एवं स्त्री रोग विभाग की डॉ. वर्तिका चौहान, मेडिसिन विभाग से डॉ. सचिन पंवार व डॉ. शिवेंद्र, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहम्मद शाबान, ENT विशेषज्ञ डॉ. हर्षित गुप्ता, नेत्र विशेषज्ञ डॉ. कनिष्क जोशी, ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ डॉ. मोहित कुमार, सर्जन डॉ. प्रवीण जोश तथा त्वचा एवं यौन रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि शुभम ने मरीजों को निःशुल्क परामर्श और दवाइयाँ उपलब्ध कराईं। कैंप में ECG, ब्लड शुगर और BP जांच भी बिना शुल्क की गई।
शिविर के सफल आयोजन में सौरभ प्रजापति, विवेक शर्मा (जनसंपर्क अधिकारी, श्री महंत इंदिरेश अस्पताल), स्थानीय सहयोगियों ओम कुमार प्रजापति, मोनू चौधरी, राजू, रोहन, शिवम, चेतन, मयंक सहित राष्ट्रीय इंटर कॉलेज भल्लस्वागाज के शिक्षकों व स्टाफ का विशेष योगदान रहा।


